Featured Posts

Breaking

Wednesday, 11 December 2019

अनुष्का-विराट ने दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर लिखी दिल की बात- रोज प्यार का एहसास दिलाने का आभार

अनुष्का-विराट ने दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर लिखी दिल की बात

 रोज प्यार का एहसास दिलाने का आभार
अनुष्का-विराट ने दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर लिखी दिल की बात
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को दो साल हो गए हैं। दोनों ने इटली में 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। सैकंड वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने अपनी शादी के वक्त की फोटो शेयर कर अपने मन की बात लिखी है। विरुष्का की इन पोस्ट्स में प्यार को अलग अंदाज में परिभाषित किया गया है।

अनुष्का ने वेडिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा है-किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करना भगवान का चेहरा देखना है- विक्टर ह्यूगो। प्यार के बारे में बात इतनी है कि यह सिर्फ एक भावना नहीं है, यह उससे कहीं अधिक है। यह एक मार्गदर्शक, एक प्रेरक और पूर्ण सत्य का मार्ग है। और मैं शुक्रगुजार हूं, सही मायने में जिसने इसे पाया है।
##
वहीं विराट ने भी अनुष्का और अपनी फोटो शेयर करते हुएलिखा है-वास्तव में केवल प्रेम है और कुछ नहीं। और जब ईश्वर आपको उस व्यक्ति का साथआशीर्वाद के रूप मेंदेता है जो आपको उस रोजका एहसास कराता है, तब आपकेपास सिर्फ एक भावना होतीहै, आभार।source https://www.bhaskar.com




No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I