Featured Posts

Breaking

Thursday, 30 January 2020

बापू की पुण्यतिथि पर स्मृति ईरानी बोलीं, शाहीन बाग के मंच से महात्मा गांधी तक को कोसा जा रहा है

बापू की पुण्यतिथि पर स्मृति ईरानी बोलीं, 

शाहीन बाग के मंच से महात्मा गांधी तक को कोसा जा रहा है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र से शाहीन बाग को निशाने पर लिया है। गुरुवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- आज बापू की पुण्यतिथिहै, इसलिए कहना चाहूंगी कि शाहीन बाग के मंच से महात्मा गांधी तक को कोसा जा रहा है। स्मृति एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची हैं।

लोकसभा की हार नहीं पचा पा रहे: स्मृति

स्मृति नेकहा- दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अपना समर्थन शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को दिया है। मैं पूछना चाहूंगी ऐसे राजनेताओं से, जो शाहीन बाग की आड़ में राजनीति कर रहे हैं और देश विरोधी नारे दे रहे हैं,क्या उनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि लोकसभा में अपनी हार को न पचाने के एवज में वो इन मंचों से देश को बांटने की बात कर रहे हैं।

जिन्ना वाली आजादी की बात कर रहे हैं।हमारे यहां कई समुदाय और समाज के लोग ऐसे हैं, जिनकी कब्र खोदने की बात कर हे हैं। मैं तो इतना ही कहूंगी कि आज देश देख रहा है कि किस तरह की गतिविधियां शाहीन बाग की आड़ में राजनेता कर रहे हैं।

6 करोड़ की लागत से 20 परियोजनाओ का शुभारंभ

स्मृति ने अमेठी के भेटुआ ब्लाॅक में किसान कल्याण केंद्र का शुभारंभ किया। सांसद निधि से 6 करोड़ की20 परियोजना का भी उन्होंने शुभारंभ किया।
बापू की पुण्यतिथि पर स्मृति ईरानी बोलीं,  शाहीन बाग के मंच से महात्मा गांधी तक को कोसा जा रहा है
केंद्रीय मंत्री स्मृति ने अमेठी के भेटुआ ब्लाॅक में सांसद निधि से 20 परियोजनाएं शुरू कीं।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I