Featured Posts

Breaking

Wednesday, 11 December 2019

कॉफी बनाने में असफल रहे अक्षय

कॉफी बनाने में असफल रहे अक्षय- 

इसी वजह से मैंने उन्हें दोबारा नहीं बोला
कॉफी बनाने में असफल रहे अक्षय
 एक्ट्रेस और ऑथर ट्विंकल खन्ना की मानें तो उनके पति सुपरस्टार अक्षय कुमार कॉफी बनाने में पूरी तरह असफल हैं। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें अक्षय कॉफी के कप-प्लेट पकड़े नजर आ रहे हैं। ट्विंकल ने कैप्शन में अपने फॉलोअर्स को बताया है कि इस इंसिडेंट के बाद उन्होंने कभी अक्षय को कॉफी बनाने के लिए नहीं कहा।

ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा है, "राइटर्स के लिए कैफीन उतनी ही जरूरी है, जितनी कि पेंसिल्स को ग्रेफाइट की आवश्यकता होती है। लेकिन यही वजह है कि मैंने उन्हें कभी अपने लिए दोबारा कॉफी बनाने को नहीं कहा।"

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

ट्विंकल की फोटो पर कमेंट करते हुए उनके एक फॉलोअर ने लिखा है, "क्या उन्होंने कॉफी के लिए फिल्टर का इस्तेमाल नहीं किया था।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "क्या उन्होंने कप में से कुछ कॉफी फेंकने की कोशिश की।" एक यूजर ने लिखा, "क्या कप के किनारे पर ग्रेफाइट है।" एक ने लिखा, "हाहाहा...यह हास्यास्पद है।"
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी में अहम किरदार में दिखाई देंगे।source https://www.bhaskar.com







No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I