Featured Posts

Breaking

Tuesday, 28 January 2020

पत्नी के मायके चले जाने से नाराज बेटे ने चॉपड़ से की मां की हत्या

पत्नी के मायके चले जाने से नाराज बेटे ने चॉपड़ से की मां की हत्या 

कटे हुए सिर को घर के बाहर फेंका

 जिले के सजेती थानाक्षेत्र के कुआंखेड़ा में सोमवार देर शाम एक बेटे ने 70 साल की बुजुर्ग मां की चॉपड़ से गला काटकर हत्या कर दी। बाद में उसने कटे हुए सिर को घर के बाहर गांव वालों के सामने फेंक दिया।

उसकी इस करतूत को देख को ग्रामीण गुस्से में आए गए। कुछ ग्रामीणों ने हत्यारे को पकड़कर रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


कई महीनों से मायके में रह रही थी पत्नी, मां से आए दिन होता था विवाद

पुलिस ने बताया कि सजेती थाना क्षेत्र के कुंआखेड़ा गाव में रहने वाली मुन्नी देवी (70) के पति शिवबली का लगभग 7 साल पहले निधन हो गया था। परिवार में दो बेटे रामकिशन और रामखिलावन थे। दरअसल, रामकिशन (30) का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी बीते कई महीने से मायके में रह रही थी। काफी मनाने के बाद भी वो मायके से आने को तैयार नहीं थी। जिसकी वजह से वो तनाव में रहता था और मां मुन्नी देवी से आएदिन झगड़ा करता रहता था।

सोमवार को घर पर मुन्नी देवी और रामकिशन थे। पत्नी के मायके से वापस नहीं लौटने की बात पर उसका मां से विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि उसने मां की चापड़ से गर्दन रेत दी। इसके बाद उसके कटे हुए सिर को घर के बाहर फेंक दिया। दरसल रामकिशन का मानना था कि मां की वजह से पत्नी मायके से नहीं आ रही है।

पत्नी मायके से वापस नहीं आ रही थी, इसी वजह से भाई परेशान था

मृतक के भाई रामखिलावन के मुताबिक मेरे सगे भाई ने मां की हत्या की है। उसने हत्या के बाद सिर को घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया। मैं तो खेतों पर था जब मुझे जानकारी हुई तो मैं दौड़ते हुए आया। मैंने देखा कि घर के अंदर मां का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसने बताया कि मेरे भाई की पत्नि मायके से नहीं आ रही थी। उसका पत्नि से इसी वहज से विवाद चल रहा था।

एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह के मुताबिक सजेती थाने के कुंआखेड़ा गांव में एक लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी है। शूरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि इसकी पत्नी मायके चली गई है। मृतके लड़के का आरोप था कि मां की वजह से पत्नी मायके चली जाती है। इस बात से गुस्सा होकर उसने मारा है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है।


पत्नी के मायके चले जाने से नाराज बेटे ने चॉपड़ से की मां की हत्या
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I