फर्रुखाबाद में जेल से छूटे बदमाश ने 15 बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया, छुड़ाने पहुंची पुलिस पर फायरिंग की
दो पुलिसकर्मी घायल
फर्रुखाबाद में एक शातिर बदमाश ने 15 बच्चों और कुछ महिलाओं को घर में बंधक बना लिया। घटना जिले के मोहम्दाबाद इलाके की है। बताया जा रहा है कि जन्मदिन के नाम पर गांव के बच्चों को इकट्ठा किया गया था और बाद में घर में ही बंधक बना लिया।बदमाश का नाम सुभाष बाथम है और वह हाल ही जेल से छूटकर आया था। गुरुवार को उसकी बेटी गौरी (5) का जन्मदिन था। सुभाष ने मोहल्ले के बच्चों को अपने घर बुलाया था, जिन्हें उसने अपने घर में ही बंधक बना लिया। बदमाश का नाम सुभाष बाथम है और वह हाल ही जेल से छूटकर आया है।
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कमरे के अंदर से इस व्यक्ति ने पुलिस परफायरिंग की। फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बचाव के लिए एटीएस की टीम को भेजा गया हैं। बंधक बनाने वाला सजायाफ्ता मुजरिम है। आरोपी ने घर के बाहर हथगोला भी फेंका।
अंडरग्राउंड रूम में किया बन्द
बदमाश ने जन्मदिन मनाने के बाद बच्चों को घर के भूमिगत कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद शराब के नशे में छत पर चढ़कर चीखने लगा कि अब पुलिस उसे पकड़ने आई. तो नतीजा भुगतना पड़ेगा। इसके बाद मोहल्ले के लोग जमा हो गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाश ने उस पर भी हमला कर दिया। आरोपी ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं और हैंड ग्रेनेड से हमला किया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाश ने 35 किलो बारूद से पूरे घर को उड़ाने की धमकी भी दी। पुलिस पार्टी पर हमला होने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर भेजी गई है।हत्या के मामले जेल में था बन्द
आरोपी सुभाष बाथम पर 2001 में गांव के मेघनाथ की हत्या करने का आरोप है। इस मामले में उसे सजा हुई और फिलहाल वह जमानत पर बाहर आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब चार महीने पहले स्वाट टीम उसे चोरी के मामले में पकड़कर ले गई थी, तभी से वह मोहल्ले के लोगों से दुश्मनी रखता है। उसका कहना है कि मोहल्ले के लोगों ने ही उसे पकड़वाया था।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment