Featured Posts

Breaking

Sunday, 26 April 2020

कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने आइसोलेशन वार्ड में की तोड़फोड़, एक का हाथ जख्मी,

कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने आइसोलेशन वार्ड में की तोड़फोड़, 

एक का हाथ जख्मी,

  

हॉस्पिटल से भागने का किया प्रयास



कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने आइसोलेशन वार्ड में की तोड़फोड़,
उत्तर प्रदेश के कानपुर के कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने रविवार की शाम आईसोलेशन वार्ड में जमकर तोड़कर की। संक्रमित मरीजों ने भागने का प्रयास किया तो पैरामेडिकल स्टॉफ ने दौड़ाकर पकड़ लिया। 

इस दौरान एक मरीज को चोट भी लगी है। इसके साथ मरीजों ने मेडिकल स्टॉफ से भी बदसलूकी की है। हंगामा करने वाले मरीज तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए संक्रमित मरीज हैं।

कुली बाजार के मरीज यहां भर्ती

कांशीराम ट्रामा सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए लेवल टू का अस्पताल तैयार किया गया है। शहर में संक्रमितों की संख्या बढने पर मरीजों को कांशीराम अस्पताल में रखा गया है।

 इस अस्पताल में शहर के कुली बाजार हॉटस्पॉट एरिया के 65 मरीज भर्ती हैं। कुली बाजार कानपुर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है। इस क्षेत्र में अब तक 91 संक्रमित पाए गए हैं। अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 185 हो चुकी है। जिनमें 173 एक्टिव केस हैं।

आरोप है कि, कुछ पॉजिटिव मरीज वार्ड का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। जब उनको इसके लिए मना किया गया तो वो भड़क गए। कुछ मरीज हंगामा करने लगे, इस हंगामे के बीच एक पॉजिटिव मरीज ने वार्ड में लगे दरवाजे का ग्लास तोड़ दिया।

 जिसकी वजह से मरीज का हाथ कांच लगने से फट गया। मौका देखकर कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया। पैरामेडिकल स्टॉफ ने उन्हे दौड़ाकर पकड़ लिया।

सीएमएस संतोष पांडेय ने कहा- मरीज दरवाजा खोलकर बाहर निकले का प्रयास कर रहे थे। डॉ सिद्की ने मरीजों को समझाकर शांत करा दिया है। सिर्फ ग्लास टूटा था। जिसकी वजह से मरीज को चोट लगी है। फिलहाल मेरे पास और किसी तरह की शिकायत नहीं आई है।

हैलट में जमातियों ने खाने की थाली पर मारी थी लात

बता दें, इससे पहले शनिवार शाम हैलट (जीएसपीएम मेडिकल कॉलेज) के कोविड-19 अस्पताल में जमातियों ने खाने की थाली पर लात मारकर खाना फर्श पर फैला दिया था। साथ ही वॉर्ड बॉय से मारपीट की थी।

 प्राचार्य आरती लाल चंदानी ने कहा- आइसोलेशन वार्ड में एडमिट संक्रमित नॉनवेज और बिरयानी की मांग कर रहे है। शनिवार को खाना लेकर गए वार्ड बॉय के संक्रमितों ने मारपीट की है, किसी तरह से वो अपनी जान बचाकर भागा था।

वार्ड के गेट पर लगे दरवाजे से टूटकर गिरे कांच।

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I