झोपड़ी में आग लगने से भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत,
खेत में काम करने गए थे परिजन तभी हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मंगलवारको पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया बुजुर्ग में झोपड़ी में लगी आग में दो बच्चे जिंदा जलकर मर गए।दो बच्चे आपस में भाई-बहन थे।घरवाले बच्चों को झोपड़ी में छोड़कर खेत में काम करने गए थे। पुलिस ने दमकल विभाग के साथ पर काबू पाया।
टोला रामघाट में डेढ़ दर्जन झोपड़ियां बनाकर लोग रहते हैं। सुबह 11 बजे के आस पास अधिकतर परिवार के अभिभावक खेतों में काम करने गए थे। तूफानी के घर में उसकी बेटी करिश्मा (7) व बेटा सुजीत (6 ) थे। घर में सिलेंडर लीक कर रहा था। न जाने कहां से झोपड़ी में आग पहुंची और गैस की लीकेज के चलते धधक उठी।
बच्चे कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों जल गए। आग जब आस पास की 14 और झोपड़ियों तक पहुंची तो ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच खेत से लौट कर तूफानी व उसकी पत्नी ने बच्चों को खोजना शुरू किया तो झोपड़ी में उनका जला हुआ शव बरामद हुआ।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment