किराना व्यापारी के मरने के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट,
परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोनावायरस से पीड़ित किराना व्यापारी की शनिवार देर रात मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।रविवार सुबह मृतक के सैंपल का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मेरठ में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 29की जान जा चुकी है।
आरोप- बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया गया
केसरगंज दाल मंडी निवासी 65 वर्षीय किराना व्यापारी की हालत कई दिनों से खराब चल रही थी। परिजनों का आरोप है कि, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना भी दी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया।एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां बिना जांच पड़ताल किए घर भेज दिया गया। तबियत खराब होने पर मेडिकल अस्पताल से भी उन्हें वापस भेज दिया गया। चार दिन पहले तबियत अधिक खराब होने पर वह खुद मेडिकल अस्पताल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, तब उन्हें भर्ती किया गया।
तीन दिन भर्ती रहे पर नहीं आई रिपोर्ट
भर्ती करने के बाद उनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल तो लिया गया लेकिन तीन दिन तक उसकी रिपोर्ट नहीं आयी। शनिवार की शाम को उन्हें बताया गया कि मरीज की मौत हो गई है। उनमें कोरोना जैसे लक्षण थे, लेकिन रिपोर्ट उनकी मौत होने तक नहीं आयी थी।रविवार सुबह मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता और सीएमओ डा.राजकुमार ने केसरगंज निवासी किराना व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।
मेरठ में अबतक 89 संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश में शनिवार दोपहर से रविवार सुबह तक 177 कोरोना संक्रमित मिले हैं। मृतक की संख्या 29 हो गई है। यूपी के 57 जनपदों में 1807 कोरोना संक्रमित हैं, इनमें 261 मरीज ठीक हुए हैं। 1040 संक्रमित जमाती और उनसे संपर्क में आए हुए लेाग हैं। वहीं, मेरठ में 89 संक्रमित मिले हैं।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment