Featured Posts

Breaking

Sunday, 26 April 2020

लॉकडाउन के बीच बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से वारकर हत्या;

लॉकडाउन के बीच बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से वारकर हत्या; 

घर में अकेले रहते थे दोनों

जिले में थाना जानी क्षेत्र के गांव रसूलपुर धौलड़ी में शनिवार रात एक बुजुर्ग दंपत्ति की अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई।

डबल मर्डर की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा एसपी देहात और सीओ सरधना भी मौके पर पहुंच गए।

डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिंक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

मकान के बाहरी हिस्से में खोल रखी थी दुकान

सतेंद्र कुमार गर्ग (72) उर्फ शक्ति अपनी पत्नी सरिता (65) के साथ गांव रसूलपुर धौलड़ी में रहते रहते थे। उनके दो बेटे सोनू और नवीन अपने परिवार के साथ मोदीनगर में रहते हैं। सतेंद्र कुमार गर्ग ने अपने मकान में ही हार्डवेयर और खाद की दुकान खोल रखी थी।

आगे की ओर दुकान हैं, जबकि दुकान के पीछे ही उनका मकान है। रविवार की सुबह उनकी दुकान पर गांव का ही एक ग्राहक पहुंचा। वहां जब उसने दुकान बंद देखी तो पड़ोसी पवन से उन्हें बुलाने के लिए कहा।

सुबह ग्राहक पहुंचा तो हुई वारदात की जानकारी

ग्रामीणों के अनुसार पवन ने जब आवाज लगायी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, शक होने पर वह मकान के अंदर गया तो वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। सतेंद्र और उनकी पत्नी खून से लथपथ पड़े हुए थे। तब तक आसपास के अन्य लोग भी वहां एकत्र हो गए।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उनकी पत्नी सरिता में कुछ सांस चल रही थी। गंभीर हालत में मिली सरिता को लेकर पुलिस अस्पताल जाने लगी, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।


सूचना पाकर पहुंचे परिजन।

घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी पुलिस

घटना की सूचना बुजुर्ग दंपत्ति के बेटों को भी दे दी गई है। सीओ सरधना ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाने की कार्रवाई शुरू करा दी। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल हत्या के पीछे रंजिश है या लूट इसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

लॉकडाउन के बीच बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से वारकर हत्या;
सरिता गर्ग व उनके पति सत्येंद्र कुमार गर्ग।- फाइल


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I