Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 March 2020

आगरा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के शीरोज कैफे पर लगा ताला,

आगरा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के शीरोज कैफे पर लगा ताला, 

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री भी बन चुके हैं यहां के मेहमान

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगरा शहर में एसिट अटैक फाइटर्स द्वारा संचालित कैफे शीरोज हैंगआउट को अगले आदेशों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

प्री-बुकिंग भी रद्द कर दी गई है। हालांकि, अभी लखनऊ में संचालित कैफे को बंद नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि, आगरा में विदेशी पर्यटक कैफे में अधिक आते हैं।

 इसलिए बंद किया गया है। आगरा में अब कोरोनावायरस के 8 केस मिल चुके हैं। वहीं यूपी में अब 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।



कैफे को संचालित करने वाली संस्था छांव फाउंडेशन के मुखिया आशीष शुक्ला ने बताया कि, एसिड अटैक फाइटर्स को जरुरी सावधानियां बरतते हुए घर रहने की सलाह दी गई है। आगरा में 8 एसिड अटैक सर्वाइवर्स काम करती हैं। सभी की तनख्वाह मिलती रहेगी।

शीरोज कैफे विदेशियों में काफी पॉपुलर है। इटली के पूर्व प्रधानमंत्री पाओले जेंटिलोनी के अलावा इटली के ही रहने वाले 'सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफर ऑफ द इयर' फेड्रिको बोरेला भी मेहमान रह चुके हैं। वहीं, हैरी पॉटर फेम हॉलीवुड अभिनेता जैसन आइजैक्स व फेसबकु की सिलकॉन वैली मुख्यालय की ग्लोबल टीम समेत तमाम विदेशी शख्सियत कैफे में आ चुकी हैं।

आगरा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के शीरोज कैफे पर लगा ताला,
आगरा के कैफे में 8 एसिड अटैक सर्वाइवर्स काम करती हैं।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I