Featured Posts

Breaking

Monday, 6 April 2020

लखनऊ में ढाई साल का बच्चा पॉजिटिव,

लखनऊ में ढाई साल का बच्चा पॉजिटिव, 

आगरा में संक्रमितों की संख्या पहुंची 53, 

मथुरा में दो जमाती भी संक्रमण का शिकार



लखनऊ में ढाई साल का बच्चा पॉजिटिव,
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को ढाई साल के बच्चे में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया है।

उसकी चिकित्सक मां लखनऊ की पहली संक्रमित महिला थी। वह कनाडा के टोरंटो से लौटी थी तो कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था।

 महिला डॉक्टर के सास-ससुर भी पॉजिटिव मिले थे। वहीं, आगरा में पांच और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही आगरा में मरीजों की संख्या 53पहुंच गई है। इसके बाद लॉकडाउन में और सख्ती की गई है। प्रशासन ने कहा- लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।

आगरा: संक्रमितों की संख्या 53 पहुंची

जिले में संक्रमितों की संख्‍या 53 पहुंच गई है। सभी संक्रमितों को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। डीएम आगरा प्रभु एन सिंह के अनुसार सोमवार को जिले में पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

प्रशासन ने एसआर हॉस्पिटल नामनेर, सार्थक हॉस्पिटल कमलानगर, कृष्णाविहार जीवनीमंडी, मोहनपुरा रावली में लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है।

मथुरा: दो जमाती कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना वायरस के 2 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। 31 मार्च को दिल्ली की जमात से लौटे लोगों की देशभर में तलाश की जा रही थी। वहीं शासन द्वारा जनपद में अधिकारियों को 31 लोगों की सूची सौंपी गई।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस द्वारा उन जमात से लौटे वापस लोगों की तलाश की गई तो शहर के नवनीत नगर में 7 जमाती और दरेशी रोड पर मस्जिद में छिपे 7 जमाती व फरह थाना क्षेत्र के ओल की एक मस्जिद में 18 जमाती मिलने की सूचना पर पुलिस ने सभी को पकड़कर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल के लिए भेज दिया गया। 

सोमवार को अलीगढ़ की लैब द्वारा एक महिला व एक पुरुष में दो में कोरोना की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने के बाद प्रशाशन इनकी हिस्ट्री तलाशने में जुट गया है।

बस्तीः मृतक के रिश्तेदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या मृतक सहित अब 8 हो गई है। सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए आए एक नमूने में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिस शख्स का यह नमूना है वह बस्ती में कोरोना से मृत युवक का रिश्तेदार है।

यूपी में तब्लीगियों के चलते तेजी से बढ़ रहा संक्रमण।

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I