Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 March 2020

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की,

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की, 

कहा- जो टीम इंडिया से बाहर, वे भी मुझसे ज्यादा प्रतिभाशाली

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के मुताबिक, टीम इंडिया से बाहर बैठने वाले खिलाड़ी भी उनसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। हाल ही में रिलीज हुई ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की डॉक्यूमेंट्री 'द टेस्ट' में उन्होंने यह बात कही।

स्टोइनिस ने इस डॉक्यूमेंट्री में कहा, ‘‘मुझे भारत में खेलना अच्छा लगता है। मुझे यहां की संस्कृति पसंद हैं। इसकी ऊर्जा का मुकाबला करना नामुमकिन है। आप इसका सही इस्तेमाल कर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’’
स्टोइनिस ने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया में सबसे टैलेंटेड है। उसका मुकाबला करना हमेशा से शानदार रहा है।

भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में हराया था। भारत ने इस दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कराई थी और 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम की थी।

 यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हाल ही में खत्म हुई बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेला था। वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने 17 मैच में 54.23 की औसत से 705 रन बनाए थे। पूरे सीजन में उन्होंने 28 छक्के भी लगाए थे।

जस्टिन लैंगर ने भी इस डॉक्यूमेंट्री में विराट कोहली की तारीफ की है

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने भी इस डॉक्यूमेंट्री में कहा था कि 2018-19 के भारत दौरे पर विराट कोहली के जश्न को देखकर उन्हें 'पंचिग बैग' जैसा महसूस हुआ था। ऐसा लगा कि हमारे हाथ पीछे से बंधे हुए हैं और कोई मार रहा है। कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने तब पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की,
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (बीच में)। (फाइल)

https://ift.tt/394hqDb

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I