आइसोलेशन वार्ड से दूसरी बार गायब हुई नेहा यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर भर्ती कराया,
चीन के वुहान से पति के साथ लौटी थी
चीन के बुहान शहर से लौटी महिला नेहा यादव एटा जिला चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन बार्ड से चिकित्सकों की सलाह के बाद भी एक दिन में दूसरी बार जबरन निकलकर अपने घर चली गयी।एटा पुलिस दिनभर उसकोढूंढने में जुटी रही। काफी मशक्कत के बाद नेहा को जलेसर स्थित उसके घर से पकड़ा गया। बाद में उसे जिला मुख्यालय पर बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
दरअसल एटा के जलेसर कस्बे के रहने वाले डॉ0 आशीष यादव और उनकी पत्नी नेहा यादव 14 जनवरी को दिल्ली के आईटीबीपी हॉस्पिटल में 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद एटा आये थे।
सीएमओ डा. अजय अग्रवाल ने बताया कि चीन के वुहान शहर से लौटे दंपति में से महिला नेहा यादव को पुन: सर्दी, जुकाम होने की सूचना पति आशीष यादव ने सीएमओ डा. अजय अग्रवाल को दी है। गुरुवार दोपहर बाद पत्नी को लेकर आशीष यादव जिला अस्पताल पहुंचे।
जहां पर फिजीशियन डा. एस चंद्रा ने परीक्षण कर उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। आइसोलेशन वार्ड में नेहा यादव के भर्ती कराए जाने पर पति आशीष यादव ने कोई सुविधा न होने का आरोप लगाया है। उसके बाद वह अपनी पत्नी को निजी वाहन से लेकर चले गए।
बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस उन्हें दोबारा हिरासत में लेकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है।
दिल्ली के आईटीबीपी हॉस्पिटल में 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद एटा आए थे दोनों
दरसअल, एटा के जलेसर कस्बे के रहने वाले डॉ0 आशीष यादव और उनकी पत्नी नेहा यादव 14 जनवरी को दिल्ली के आईटीबीपी हॉस्पिटल में 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद एटा आये थे। डॉ0 आशीष यादव चीन के बुहान शहर में टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर है और नेहा यादव वहाँ से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रही हैं।जिला अस्पताल में तैनात आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी ने नेहा यादव के आइसोलेशन वार्ड से जबरन जाने से रोकने पर नेहा के पति डॉ0 आशीष पर भद्दी भद्दी गालियां देने का की शिकायत एटा कोतवाली नगर इंस्पेक्टर से करते हुए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो पुलिस कांस्टेबल तैनात करने की मांग की है जिससे आगे से आइसोलेशन वार्ड में आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जा सके
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment