साइड न देने से नाराज टेंपो ड्राइवरों ने बस पर किया पथराव, लाठी-डंडे से तोड़े शीशे,
4 पर एफआईआर
जिले में सहसों थाना इलाके के हनुमंतपुरा चौराहे पर मामूली विवाद के बाद टेंपो ड्राइवरों ने जमकर उत्पात मचाया। टेंपो ड्राइवरों ने एक बस में सरेआम लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन अभी सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।चार दिन पुराना मामला
सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमन्तपुरा चौराहे पर बस और टेंपो ड्राइवरों में 27 फरवरी को पास देने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद टेंपो ड्राइवरों ने अपने साथियों को बुला लिया। जैसे ही बस हनुमंतपुरा चौराहे पर पहुंची, लाठी डंडे से लैस लोगों ने उसे घेर लिया और शीशे तोड़ डाले। बस के भीतर भी तोड़फोड़ की गई। बस हनुमंतपुरा से ग्वालियर के बीच चलती है।
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कुछ दबंगों के द्वारा बस में तोड़फोड़ की गई है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है। वहीं चारों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment