नई साड़ी न दिलाने से नाराज महिला ने अपने 6 माह की बच्ची को पीट पीटकर मार डाला,
पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पति-पत्नी के बीच आए दिन की कलह का कोपभाजन छह माह की बच्ची को होना पड़ा। पति की गैर मौजूदगी में पत्नी ने अपनी छह माह की बच्ची को पीट पीटकर मार डाला। आरोपी की ननद ने बच्ची की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।पति का कहना है कि, उसने पत्नी की साड़ी की डिमांड पूरी नहीं की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जवां थाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी राहुल कासिमपुर पावर हाउस के पास एक निजी फैक्ट्री में काम करता है। उसकी पांच साल पहले पिंकी नाम की महिला से शादी हुई थी। राहुल ने बताया कि, उसकी 3 दिन से तबीयत खराब थी, जिसके चलते वह साड़ी नहीं दिल पाया। सोमवार को पिंकी ने साड़ी के लिए पैसे मांगे। जिस पर उसने एक दो दिनों में पैसे देने का वादा किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
विवाद बढ़ने पर राहुल ने पिंकी की गोद से अपनी छह माह की बच्ची को छीन लिया। लेकिन पिंकी वापस बच्ची को छीनकर अपने कमरे में लेकर चली गई। जहां उसने जमीन पर बच्ची को पटक दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगी।
इस पूरे घटनाक्रम को महिला की ननद ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया। हालत बिगड़ने पर परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष जवाहर नरेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment