Featured Posts

Breaking

Tuesday, 24 March 2020

कहीं बेवजह बाहर निकले लोगों को पुलिस ने बनाया मुर्गा,

कहीं बेवजह बाहर निकले लोगों को पुलिस ने बनाया मुर्गा, 

कहीं गरीबों को मुफ्त में भोज कराया गया

 यूपी में अब तक कोरोना के 35 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। इसके चलते योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को 27 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। यह लॉकडाउन की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाए जाने की संभावना है।

 ऐसे में घरों से बेवजह निकलने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। सुबह सब्जी मंडियों, दूध व अन्य आवश्यक वस्तु की दुकानों पर भीड़ रही। कानपुर में पुलिस ने घरों से निकले कुछ युवाओं को मुर्गा बनाकर घर रहने का सबक सिखाया। आगरा, प्रयागराज, वाराणसी आदि जिलों में सड़क पर सन्नाटा पसरा नजर आया। तस्वीरों में देखिए उत्तर प्रदेश का हाल...

मोदी रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे, 5 दिन में दूसरी बार वे संदेश देंगे; कहा- कोरोना पर कुछ अहम बातें साझा करूंगा

लखनऊ: बीते रविवार को जनता कर्फ्यूके बाद जिले में 22 मार्च से से लॉकडाउन की घोषणा हुई थी। सोमवार के बाद मंगलवार को भी तमाम लोग घरों से निकले।सबसे पास अपने-अपने बहाने थे। पुलिस भी समझ रही थी कि, उनसे झूठ बोला जा रहा है। नतीजा पुलिस ने घर से निकलने वालों को शर्मिंदा करने के लिए उन्हें एक पोस्टर थमाया, जिस पर लिखा था- मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा। फोटो खींचने के बाद उसे वायरल भी किया गया।


कहीं बेवजह बाहर निकले लोगों को पुलिस ने बनाया मुर्गा,
लखनऊ में पुलिस ने युवक को पोस्टर थमाया, जिस पर लिखा था- मैं समाज का दुश्मन हूं...

कानपुर:सोमवार को जिले में कोरोनावायरस के पहले केस की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति 18 मार्च को अमेरिका से लौटा था। चार और संदिग्ध पाए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। लॉकडाउन के बीच मंगलवार को जाजमऊ चौराहे पर पुलिस अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने पर युवकों को लाइन से खड़ा करके उठक-बैठक लगवाई गई।

इस दौरान उनसे नियम न तोड़ने का संकल्प दिलाया गया। यह नजारा जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। लॉकडाउन के पहले दिन जिले भर में पुलिस ने 95 एफआईआर दर्ज कर 465 लोगों को गिरफ्तार किया। 388 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा।


घरों से बाहर निकलने वालों पुलिस ने रोड पर मुर्गा बनाया।

प्रयागराज:लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। सुबह सब्जी मंडी में भीड़ जुटने पर पुलिस को जमीन पर लाठी पटककर लोगों को तितर-बितर करना पड़ा। वहीं, बीते 73 दिनों से सीएए के विरोध में प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में जारी धरने को स्थगित कर दिया गया। पार्क खाली होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। नगर निगम अब शहर को सैनिटाइज कर रहा है।


शहर में मंगलवार को सिर्फ किराना स्टोर की दुकानें खुलीं।

आगरा: यहां अब तक 8 केस सामने आ चुके हैं। इनमें सात इलाज के बाद स्वस्थ्य हैं। हालांकि, सात हजार से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। मंगलवार को लॉकडाउन के चलते शहर में सन्नाटा पसरा रहा। डीएम ने भी साफ कह दिया है कि, जो घर से निकला, उसे 14 दिन के लिए जेल भेज देंगे। कैंट स्टेशन को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही इस महामारी के बीच अपनी जान की परवाह किए बगैर काम करने वाले पुलिसकर्मियों की भी स्क्रीनिंग शुरू की गई है।


आगरा में दरोगा की स्क्रीनिंग हुई।

गोरखपुर: कोरोनावायरस की महामारी के प्रसार को रोकने के लिए नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। यहां 22 मार्च से लॉक डाउन है। मंगलवार सुबह प्रशासन ने ढील दी तो लोग सब्जी मंडियों में उमड़ पड़े। इसके चलते मंडियों में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं। जिसका असर राेज कमाने खाने वालों पर पड़ रहा है। गोरक्षनाथ मंदिर में कोरोना के संकट से देश को उबरने की शक्ति देने के लिए अखंड रामायण पाठ जारी है।


मंडी में सब्जी व फल खरीदते लोग।

सहारनपुर:लॉक डाउन होने के कारण सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं तो रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंडों पर स्थित सभी होटल और खाने पीने की दुकानों का भी शटर डाउन है। ऐसे में उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर फंसे हुए हैं। इन लोगों को भोजन के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। जब कहीं पर भी खाना नहीं मिला तो नगर निगम की ओर से संचालित प्रभु की रसोई में ही इन लोगों को आश्रय लेना पड़ा।


भोजन के लिए उमड़े लोग।

वाराणसी:लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन यहां बेवजह घरों से बाहर निकलने व प्रतिष्ठान खोलने वाले 33 लोगों के खिलाफ 11 मामले दर्ज हुए। लेकिन इससे सबक नहीं लिया गया। मंगलवार सुबह काशी में कई सब्जी, फूल मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सारनाथ क्षेत्र के पंचकोसी चौराहे पर लगी सब्जी मंडी को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। वाराणसी में कोरोना का एक संक्रमित व्यक्ति पाया गया था। जिलाधिकारी कौशल राज ने बताया कि धारा 144 लागू है।


पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को भगाया।
मुरादाबाद में लॉक डाउन के दौरान सीएए विरोधी धरने को हटाने के बाद तैनात फोर्स।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I