Featured Posts

Breaking

Tuesday, 24 March 2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख से अधिक मजदूरों को भेजी 1 हजार रुपए की पहली किस्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख से अधिक मजदूरों को भेजी 1 हजार रुपए की पहली किस्त

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते उत्तर प्रदेश को 27 मार्च तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। यह अवधि 31 मार्च तक बढ़ सकती है।

इसका सीधा असर दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी खोमचा लगाने वालों पर पड़ रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को 1-1 हजार रुपए की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेज दी।


कल दुर्गा नवरात्रि पर अपने पहले अस्थाई घर में विराजमान होंगे रामलला; सीएम योगी पहुंचे अयोध्या

मुख्यमंत्री योगी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ सबको सहभागी बनाने की दृष्टि से प्रदेश सरकार ने दैनिक श्रमिकों के लिए भरण-पोषण की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार रेहड़ी, ठेला, खोमचा, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक और पल्लेदारों को भी 1-1 हजार रूपए का भरण-पोषण भत्ता दे रही है। इसके लिए नगर विकास विभाग को अधिकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने चार श्रमिकों को प्रतिकात्मक तौर पर 1 हजार रुपये का चेक भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाने और होम क्वारंटाइन के कारण लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। जिसकी वजह से यह व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अंत्योदय राशन कार्ड धारक, निराश्रित वृद्धा अवस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निर्माण श्रमिक और प्रतिदिन कमाने वाले श्रमिकों को हम नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रहे हैं। इसके तहत 20 किलो गेंहू और 15 किलो चावल की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जो लोग भी इससे वंचित रह जाएंगे और किसी भी योजना से आच्छादित नहीं है, उन्हें भी 1 हजार रूपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है और सभी जनपदों को पर्याप्त धनराशि भेजी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख से अधिक मजदूरों को भेजी 1 हजार रुपए की पहली किस्त
पात्र को सीएम योगी ने सौंपा चेक।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I