कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। रात 8 बजे पीएम ने राष्ट्र को संबोधित किया। 29 मिनट के भाषण में पीएम ने कहा-‘हिंदुस्तान को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से देश में पूरी तरह लॉकडाउन होगा। यह जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा। यह 21 दिन का होगा।
बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइए।’पीएम की इस घोषणा के बाद लोग घरों के बाहर निकले आए। सबसे ज्यादा भीड़ दवा और राशन की दुकानों पर दिखी। पढ़िए शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट-
जयपुर: राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने कहा- शांति बनाए रखिए
21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोगों में हलचल सी मच गई। दवा, राशन की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। राशन की दुकानों में हर कोई ज्यादा से ज्यादा सामान लेने की होड़ में नजर आया। एटीएम के बाहर नोटबंदी जैसी लाइन नजर आई।
पेट्रोल पंप पर भी हर कोई टंकी फुल कराने की जद्दोजहद करता हुआ नजर आया। वैशाली इलाके में राशन की दुकान वालों ने भी सामानों के रेट बढ़ा दिए। दुकानवाले स्टॉक का हवाला देते हुए 12 रुपए वाला मैगी 15-20 रुपए तक में बेचते हुए नजर आए। हालांकि, घोषणा के तुरंत बाद पुलिस की गाड़ियां भी निकली।
पुलिस ने लाउडस्पीकर से एनाउंस किया कि कृपया शांति बनाए रखें। प्रधानमंत्री की घोषणा में रोजमर्रा के सामान और खाने पीने की वस्तुओं का इंतजाम किया गया है किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
पुणे: बारिश के बावजूद जरूरी सामान खरीदने उमड़े लोग
पुणे में दवा की दुकान के बाहर लगी भीड़।
21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग बाहर निकल आए। किराना और दवाओं की दुकानों में भीड़ सी लग गई। कुछ जगहों पर लोग कतारों में लगे रहे और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखी। पुणे में मंगलवार रात को भारी बारिश हो रही थी, बावजूद इसके लोग भीगते हुए दुकानों के बाहर खड़े रहे।
महाराष्ट्र खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि वह किसी भी हाल में किराना या मेडिकल की दुकानों को बंद नहीं करेंगे। जरूरी चीजों की सप्लाई बाधित नहीं होगी। लोगों को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है।
रायपुर: रात में मेडिकल स्टोर पर उमड़ी भीड़
रायपुर में अस्पताल के बाहर खड़े लोग।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस की सख्ती के चलते मंगलवार को दिनभर लोग घरों में ही रहे। पीएम के लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही पुलिस ने शाम पांच बजे से सभी राशन दुकानों, सब्जी की दुकानें और पेट्रोल पंप तक बंद करा दिए थे।
वहीं सख्ती के साथ चेतावनी जारी कर लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया। सख्ती ज्यादा होने के चलते जरूरत के सामानों की दुकानें भी रोज की अपेक्षा कम ही खुलीं थीं। ऐसे में देश लॉकडाउन की घोषणा के बाद सिर्फ मेडिकल की दुकानों पर भीड़ नजर आई। वहीं सरकार ने कहा है कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
भोपाल: पुलिस ने किराने की दुकान के बाहर से भीड़ हटवाई
21 दिन की लॉकडाउन की घोषणा के बाद शहरियों में हलचल दिखी। दिन भर से लगे कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद थी और लोग भी घरों में बंद रहे, लेकिन शाम को जब पीएम की घोषणा के हुई तो लोग गलियों में खली किराने की दुकान में पहुंए गए। बुधवारा में दुकान खुली तो सामान लेने वालों की भीड़ लग गई। बाद में वहां पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाया। हालांकि कहीं भी अफरा-तफरी देखने को नहीं मिली। अयोध्या नगर और उसके आसपास के स्टोर्स बंद रहे।
No comments:
Post a Comment