अधिवक्ता व उसकी बहन की हत्या के मामले में सपा एमएलसी समेत छह भेजे गए जेल;
एनएसए व गैंगस्टर भी लगेगा
औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया शहर के नारायणपुर इलाके में रविवार को अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी चचेरी बहन सुधा की हत्या के मामले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी कमलेश पाठक समेत छह आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया गया।इस मामले में पुलिस ने आठ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंजुल चौबे के चचेरे भाई आशीष की तहरीर पर पुलिस आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 504, 506 के साथ-साथ सेवन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने एमएलसी कमलेश पाठक व उनका गनर, उनके भाई संतोष पाठक और रामू पाठक तथा भगवताचार्य (कथा वाचक) राजेश शुक्ला को मौके से गिरफ्तार किया। दो अन्य भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। हत्या में प्रयोग की गई संतोष पाठक की राइफल भी बरामद कर ली गई है।
एसपी सुनीति ने बताया कि मृतक के परिवार की राय पर रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया है। सोमवार सुबह दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। आरोपियों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment