ललितपुर में सड़क पर खड़े हेड कांस्टेबल को बाइक सवार ने मारी टक्कर,
मौत
ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रविवार की शाम कोतवाली महरौनी के खितवांस के पास बाइक सवार ने सड़क पर खड़े सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक सवार घायल हो गया।पुलिस ने आरोपित बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी व शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
तभी तेज रफ्तार से भाग रहे थाना नाराहट के सत्तू गांव निवासी संजीव ने कृष्णपाल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। बाइक सवार संजीव भी घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
लेकिन डॉक्टरों ने कृष्णपाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक कानपुर देहात का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता, शहर कोतवाल संजय कुमार शुक्ल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment