Featured Posts

Breaking

Monday, 16 March 2020

रेत पर उकेरा कोरोनावायरस से बचाव का संदेश;

रेत पर उकेरा कोरोनावायरस से बचाव का संदेश; 

अब तक यूपी में 13 मामले सामने आए, पांच ठीक हुए

देश में कोरोनावायरस के 116 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें भारत आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

वहीं, यूपी में 13 मामले सामने आए। इससे बचाव के लिए राज्य सरकार ऐहतियात बरत रही है। वहीं, समाज के तमाम लोग भी दूसरों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरुक कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बलिया जिले में देखने को मिला।

यहांकाशी हिंदू विश्वविद्यालय के सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार सिंह ने अपनी कला के जरिए कोरोना वायरस से बचाव के विभिन्न उपायों को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया। हाथ मत मिलाइए नमस्ते करिए, मास्क लगाकर चलिए, हाथ हमेशा धोते रहिए, आदि का चित्रण कर रेत पर बनाया है।



रूपेश कुमार बलिया में बांसडीह तहसील के राजा गांव खरौनी के रहने वाले हैं। सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह रेत आकृति बनाई है। मेरा उद्देश्य है कि लोग अपना बचाव स्वयं करें। अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं आया है। रोकथाम सिर्फ जागरुकता से होगी।

 आकृति में दर्शाया है कि, बेवजह अपने चेहरे, मुंह को न छुएं। अगर बार-बार छूते हैं तो बार-बार सैनिटाइजर हाथ में लगाएं या हैंडवाश से हाथ को धोएं और अधिक भीड़ भाड़ में न जाएं।

एक हफ्ते से अधिक समय तक दिन तक खासी बुखार, सिर दर्द हो तो स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें। रुपेश ने हेल्पलाइन नंबर को भी रेत पर दर्शाया है।

रुपेश ने कहा- इस आकृति से मैं दुनिया भर के लोगों को मैसेज देना चाहता हूं और यह शुभकामनाएं व्यक्त करता करना चाहता हूं कि आप लोग यह रूल अपनाएंगे और कोरोनावायरस से बचेंगे। उन्होंने कहा- चीन से यह संक्रमण आज 150 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले चुका है।

रेत पर उकेरा कोरोनावायरस से बचाव का संदेश;
सैंड आर्ट से करोनावायरस से बचाव का संदेश।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I