Featured Posts

Breaking

Tuesday, 24 March 2020

बेवजह घर से निकले लोगों को पुलिस ने मुर्गा बनाया;

बेवजह घर से निकले लोगों को पुलिस ने मुर्गा बनाया; 

धूप में हाथ खड़ाकर नियम न तोड़ने की शपथ दिलाई

सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश को 27 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। लेकिन, लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कानपुर पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को शहर में कुछ लोगों से उठक-बैठक कराईगई तो कहीं मुर्गा बना दिया।

कहीं-कहीं परहाथ खड़े कर उन्हें धूप में खड़े होने की सजा दी गई। कहीं पर थाने लाकर उनको बंद किया गया तो कहीं पुलिस ने चालान किया। कुल मिलाकर पुलिस अब सख्त कदम उठा लिए हैं।

पहले दिन 95 एफआईआर दर्ज


जाजमऊ चौराहे पर पुलिस अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने पर युवकों को लाइन से खड़ा करके उठक-बैठक लगवाई गई। इस दौरान उनसे नियम न तोड़ने का संकल्प दिलाया गया। यह नजारा जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। कानपुर के दूसरे इलाको में युवकों को हाथ खड़े करके नियम न तोड़ने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान लोगों के वाहनों के चालान भी किए गए। पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए बड़ी संख्या में लोगों पर कार्रवाई भी की है। इससे एक बात तो समझ में आ गई कि कोरोना वायरस के चलते जारी लाक डाउन में अब पुलिस कोई भी ढिलाई बरतने वाली नहीं है।

सोमवार को जिले में कोरोनावायरस के पहले केस की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति 18 मार्च को अमेरिका से लौटा था। चार और संदिग्ध पाए गए हैं।

 जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि, इमरजेंसी में ही घर से एक व्यक्ति को निकलने की छूट है,जो नियम नहीं मानेगा, उस पर कड़ी कर्रवाई की जाएगी। सोमवार को लॉकडाउन के पहले दिन जिले भर में पुलिस ने 95 एफआईआर दर्ज कर 465 लोगों को गिरफ्तार किया। 388 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा।

बेवजह घर से निकले लोगों को पुलिस ने मुर्गा बनाया;
घर से बाहर निकलने वालों मिली ऐसी सजा।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I