पुलिस ने कोरोना वायरस फैलने का दिया वास्ता,
सीएए प्रदर्शनकारियों को समझ में आई बात,
लौटे अपने-अपने घर
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली से शाहीन बाग के बाद मंगलवार को अलीगढ़ के थाना गेट स्थित शाहजमाल ईदगाह के बाहर 90 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है।पुलिस ने धरना दे रही महिलाओं को कोरोनावायरस के संक्रमण से बीमारी फैलने का वास्ता देकर उन्हें समझाया और बेहद नरमी से बात की। जिसके बाद शांतिपूर्वक तरीके से धरना खत्म हो गया।
शाहीन बाग में 100 दिन से जारी सीएए विरोधी प्रदर्शन आज पूरी तरह खत्म; पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया, कुछ गिरफ्तार भी किए
लेकिन मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने शाह जमाल में धरने पर बैठी महिलाओं को समझाया कि यह बीमारी आप लोगों के लिए नुकसानदेह हैं। इससे महामारी फैल सकती है। कोरोना वायरस न जाति देखती है न धर्म।
महिलाओं को काफी देर समझाने बुझाने के बाद आखिर महिलाएं धरने पर से हटने को तैयार हो गईं। महिलाओं का कहना था कि हम सिर्फ कोरोना बीमारी की वजह से धरने से हट रहे हैं। लेकिन हम फिर आकर यहां पर बैठेंगे। हम अभी फिलहाल में इस धरने को यहां से हटा रहे हैं।
धरने में मौजूद लोगों ने पुलिस वालों से लिखवा कर ले लिया कि जैसे यह बीमारी खत्म हो जाएगी वह अपने आकर धरने पर बैठ सकती ह
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment