Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 March 2020

मोबाइल चोरी के शक में पिता ने तमंचे से दो बेटियों को मार डाला,

मोबाइल चोरी के शक में पिता ने तमंचे से दो बेटियों को मार डाला, 

थाने में किया सरेंडर, चेहरे में नहीं दिखा पछतावा

 उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक पिता ने मोबाइल चोरी करने के शक में अपनी दो पुत्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

 पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। एसपी अजय कुमार पांडेय ने फोर्स के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शवों का आज पोस्टमार्टम होगा।



सदर कोतवाली के धारऊ गांव निवासी सुखदेव शर्मा राजमिस्त्री है। मंगलवार को सुखदेव की बेटियां नेहा (20 वर्ष) व अनामिका (19 वर्ष) पड़ोसी पवन शर्मा के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं।

वहां पवन की मांका मोबाइल चोरी हो गया। चोरी का इल्जाम अनामिका व नेहा पर लगा। सुखवीर को भी अपनी ही बेटियों पर मोबाइल चोरी करने का शक था। उसने मोबाइल की बरामदगी के लिए बेटियों से फटकार लगाई। जिस पर परिवार में विवाद भी हुआ।

बताया जा रहा है कि, इसी बात से नाराज होकर सुखवीर शर्मा ने पहले शराब पी, फिर अपनी दोनों बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। कुछ देर बाद जानकारी आई कि सुखदेव ने थाने में सरेंडर कर दिया है।

मोबाइल चोरी के शक में पिता ने तमंचे से दो बेटियों को मार डाला,
हत्यारे पिता ने थाने में किया सरेंडर, कैमरे पर कबूला अपना जुर्म।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I