Featured Posts

Breaking

Tuesday, 24 March 2020

सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से खाली कराया ईदगाह मैदान;

सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से खाली कराया ईदगाह मैदान; 

27 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा जनपद

 नागरिकता संशोधन कानून व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में मुरादाबाद के ईदगाह मैदान में चल रहे धरने को प्रशासन ने खत्म करा दिया है।

प्रशासन ने फोर्स लगाकर ईदगाह मैदान को खाली कराया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा- कोरोना का कहर खत्म होते ही फिर से धरना शुरू करेंगे। जिले में कोरोना के एक केस मिलने के बाद जिले को 22 से 25 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया था। लेकिन अब 27 मार्च तक जनपद लॉकडाउन रहेगा।

मुंबई व भोपाल से आगरा लौटे 7 को अस्पताल भेजा गया; कैंट स्टेशन सीज, पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग शुरू

प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि, किसी को भी बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर निकलने या घूमने फिरने की अनुमति नहीं है। यदि किसी ने नियम तोड़ा उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जनता कर्फ्यू व लॉक डाउन के बाद भी जारी था धरना

जनता कर्फ्यू के दौरान जहां पूरा शहर अपने घरों में कैद रहा तो ईदगाह पर जारी धरने में आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही। यहां धरने में आने से पहले न सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा था न ही मास्क लगाया जा रहा था। साथ ही जरूरी दूरी से भी परहेज किया जा रहा है।

प्रशासन ने धरना खत्म करने की गुजारिश की तो प्रदर्शनकारियों ने कहा- इस वायरस से ज्यादा खतरनाक ये काला कानून है जिसे हटाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को ज्यादा चिंता है तो हम लोगों को सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए।

नोटिस भी दिया गया था

वहीं, प्रशासन ने सबको समझा कर धरना खत्म करने की अपील की थी लेकिन प्रदर्शनकारियों पर उसका कोई असर नहीं पड़ा। एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक ने बताया कि सभी को 21 मार्च को धरना खत्म करने का नोटिस दिया था। मंगलवार को फोर्स लगाकर ईदगाह मैदान को खाली करा दिया गया है।

सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से खाली कराया ईदगाह मैदान;
Moradabad Coronavirus; Moradabad Coronavirus Lockdown Latest News Updates On Uttar Pradesh (UP) Moradabad Anit-CAA Protest


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I