सैनिटाइजर से हाथ धुलने और मास्क लगाने के बाद मिलेगें सिद्धेश्वर बाबा के दर्शन,
मंदिर प्रशासन ने लिया निर्णय
कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। भारत में भी कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच कानपुर के पौराणिक और ऐतिहासिक धरती बिठूर में स्थितसिद्धेश्वर बाबा मंदिर केप्रशासन ने निर्णय लिया है कि जो भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आएगे उनकों मास्क लगाना अनिवार्य है। भक्तों को सैनिटाइजर से हाथ धुलने के बाद मास्क लगाकर ही गर्भगृह में एंट्री मिलेगी।मंदिर के संरक्षक रामजी त्रिपाठी के मुताबिक कोरोनावायरस से बचने के लिए पहले सैनिटाइजर से हाथ धुलवाते हैं। इसके बाद मंदिर में प्रवेश कराते हैं। ताकि मंदिर की सीढी छूने से किसी को वायरस की संभावना नहीं हो। बिठूर पौराणिक स्थल है यह सुरक्षित रहे और यहां के लोग सुरक्षित रहें।
भक्त अखिलेश ने बताया कि मंदिर प्रशासन की तरफ से बहुत ही सार्थक और सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कोरोवायरस से बचाव में हम सभी उनके साथ है। इससे जागरूकता फैल रही है। बल्कि पूरे देश में इस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment