फ्रांस व दक्षिण अफ्रीका से आए 4 पर्यटकों को नेपाल वापस भेजा,
भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे
कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच रविवार को दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस से चार पर्यटक चीन के रास्ते होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहेथे। इस दौरान सीमा पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने चार लोगों की जांच की। इसके बाद चारों विदेशी यात्रियों को वापस नेपाल में भेज दिया गया।डॉ. अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका निवासी पर्यटक १५ दिन चीन में रुका था। लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी पर्यटकों को नेपाल में प्रवेश नहीं दिया गया। सभी यात्रियों को पुन: नेपाल की ओर भेज दिया गया। नेपाल से होते हुए वह सभी अपने देश को रवाना होंगे। डॉ. अर्चित ने बताया कि नेपाल से आने वाले विदेशी पर्यटकों पर पूरी तरह से नजर रखा जा रहा है। अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment