कोरोनावायरस से बचने के लिए बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में 1 मीटर की दूरी पर बैठेंगे परीक्षक
कोरोनावायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में भी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर सेशनिवार को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए।सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और मूल्यांकन केंद्र के प्रभारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि 16 मार्च से 25 मार्च के बीच होने वाले मूल्यांकन के दौरान कोरोना के खतरों को देखते हुए पर्याप्त सावधानियां बरती जाएं।
परीक्षकों और कर्मचारियों के लिए सेनेटाइजर का व्यवस्था करने का निर्देश
साथ ही यह भी कहा गया है कि मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षकों और कर्मचारियों के लिए साबुन-सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। साथ ही इस दौरान कोरोना से पीड़ित होने के लक्षण दिखने पर तुरंत हेल्पलाइन पर कॉल कर उपचार की सुविधा सुनिश्चित कराई जाए और ऐसे कर्मचारियों को मूल्यांकन के कार्य से तुरंत हटा दिया जाए।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment