Featured Posts

Breaking

Tuesday, 24 March 2020

73 दिन बाद खत्म हुआ सीएए विरोधी प्रदर्शन,

73 दिन बाद खत्म हुआ सीएए विरोधी प्रदर्शन, 

तीन प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद घट गई थी भीड़

 कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रयागराज में लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। जिले की सीमाओं को सील करते हुए लोगों के घर से निकलने पर पूर्णतया बंदी लगा दी गई है।

 सुबह सब्जी मंडी में भीड़ जुटने पर पुलिस को जमीन पर लाठी पटककर लोगों को तितर बितर करना पड़ा। वहीं, बीते 73 दिनों से सीएए के विरोध में प्रयागराज के मंसूरअलीपार्क में जारी धरने को स्थगित कर दिया गया। पार्क खाली होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

आगरा में पिता ने रुकवाई बेटी की शादी, कहा- महामारी खत्म होने के बाद करूंगा बिटया की शादी; सरकार ने किया है लॉकडाउन

पुलिस काफी दिनों से धरना खत्म कराने की कोशिश में लगी हुई थी। इसके लिए धारा 144 के उल्लंघन के तहत लोगों के मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका था। पुलिस की तरफ से नोटिस भेजी जा रही थी, लेकिन लोग हटने को राजी नहीं हो रहे थे। इधर कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे का हवाला देकर लोगों को मनाया जा रहा था।

 शनिवार को दोपहर से रात तक एडीएम सिटी और एसपी सिटी धरना खत्म करने के लिए समझाते रहे, लेकिन वहां लोग एकराय नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस ने दो और नामजद मुकदमे लिख लिए। इस तरह से अब तक कुल 26 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

तीन प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी से टूटा आंदोलन

रोशन बाग में शुरू आंदोलन से जुड़े फ़जल और उमर खालिद को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा इस आंदोलन को बैक डोर से समर्थन दे रहे अखिल भारतीय मजदूर यूनियन महासंघ से जुड़े डॉ आशीष मित्तल को भी पुलिस ने उठा लिया।

इसके बाद जीशान और सारा अहमद समेत अन्य आंदोलनकारी भूमिगत हो गए। पुलिस के तेवर सख्त देख धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के तेवर ढीले हो गए। लॉकडाउन की वजह से वैसे भी लोगों को पार्क की तरफ आने नहीं दिया जा रहा है। संख्या घटी और गिरफ्तारी होने लगी तो दोपहर में ही धरना खत्म करने की बात होने लगी।

आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे खत्म करने की मांग

मजिस्ट्रेट और सीओ प्रथम सोमवार की शाम पार्क पहुंचे तो इरशाद उल्ला और शोएब अंसारी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे खत्म करने की मांग की गई। यह भी कहा कि आंदोलन स्थगित किया जा रहा है।

कोरोना संकट के बाद फिर शुरू होगा। इसके बाद धरना स्थल पर मौजूद महिलाएं घर लौट गईं। वे मंच और दुपट्टा छोड़ गईं और कहा कि वहां यथास्थिति बनाए रखा जाए।

अवैध धरना-प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा

एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि धरना प्रदर्शन धारा 144 लागू होने के बावजूद किया जा रहा था। यह अवैध धरना-प्रदर्शन अब फिर कभी कतई नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।

किसी के बारे में झूठी सूचनाएं देने अथवा किसी संदिग्ध की सूचना छिपाने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों का सभी को सख्ती से पालन करना होगा।

73 दिन बाद खत्म हुआ सीएए विरोधी प्रदर्शन,
नगर निगम के द्वारा शहर को सैनिटाइज किया जा रहा।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I