लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए अब राज्य सरकार ने प्रभावी कदम उठाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी शॉपिंग मॉल्स को बंद का निर्देश जारी किया है। साथ ही लखनऊ, नोएडा और कानुपर को सैनेटाइज करने का निर्देश जारी किया है।
इंग्लैंड से लौटीं बुजुर्ग महिला कोरोनावायरस से संक्रमित, हॉस्पिटल में आइसोलेशन पर रखा गया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से हर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मगुरुओं और धर्माचार्यों से करोनोवायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की जा रही है।
नगर निकाय से शहरी इलाकों में नियमित फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। स्कूल-कॉलेजों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।
सचिवालय में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित
कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लखनऊ सचिवालय में सरकारी अफसरों व गैर सचिवालय कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि सामान्य परिस्थितियों में सचिवालय के बाहर के किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या गैर सरकारी व्यक्ति को सचिवालय में प्रवेश स्लिप न दी जाए। बहुत आवश्यक होने पर ही प्रवेश दिया जाए।
अब तक 23 मामलों की पुष्टि हुई
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सावधानी बेहद जरुरत है। शुक्रवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में चार और टेस्ट पॉजिटिव पाए गए।
तीन लोगएक परिवार से हैं।हाल ही में ये सभी अमेरिका से लौटे थे।इस तक अब यूपी में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 23 पहुंच चुकी है। हालांकि, आगरा के लिए लिए राहत की खबर है। यहां जूता कारोबारी व उसकी फैक्ट्री के कर्मी की सेहत इलाज के बाद ठीक हो चुकी है।
|
No comments:
Post a Comment