अचानक सामने से आए ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला,
घायल पत्नी की हालत नाजुक
जिले में रविवार सुबह बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।लेकिन गांव के बाहर रोड पर सामने से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद शिवकुमार संभल पाता, उससे पहले उस पर से ट्रैक्टर गुजर गया।
हादसे में शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सरोज गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की जानकारी पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक साइकिल रिपेयरिंग का काम करता था।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment