Featured Posts

Breaking

Thursday, 2 January 2020

मायावती ने कहा- प्रियंका अगर कोटा में मरने वाले बच्चों के परिजन से नहीं मिलतीं

मायावती ने कहा- प्रियंका अगर कोटा में मरने वाले बच्चों के परिजन से नहीं मिलतीं, 

तो कांग्रेस की यूपी में नाटकबाजी मानी जाएगी


मायावती ने कहा- प्रियंका अगर कोटा में मरने वाले बच्चों के परिजन से नहीं मिलतीं


बसपा की अध्यक्ष मायावती ने कोटा केअस्पताल में बड़ी संख्या में बच्चों कीमौत को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है।उन्होंनेकहा- यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘मांओं‘‘से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में यूपीपीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ औरकोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी, जिससे यूपीकी जनता को सतर्करहना है।
मायावती ने कहा-कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान के कोटा जिले में 100 बच्चों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक और निंदनीय है। यहगहलोत की और उनकी सरकार की उदासीनता, अवंसेदनशीलता और गैर-जिम्मेदाराना रवैयेको जाहिर करता है।

प्रियंका का चुप्पी साधे रहना दु:खद

उन्होंनेकहा- उससे भी ज्यादा अति दुःखद है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व औरखासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यूपीकी तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई है।

यह है मामला

कोटा के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। बच्चों की मौत पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी दल भाजपा ने राजस्थान सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है। इसको लेकर अब मायावती ने भी निशाना साधा है।

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती।


No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I