Featured Posts

Breaking

Thursday, 2 January 2020

डायल 112 की मार्मिक पोस्ट- 2020 में भी आपकी सुरक्षा व सेवा करते रहेंगे, 2019 में मिला था नया नाम

डायल 112 की मार्मिक पोस्ट- 2020 में भी आपकी सुरक्षा व सेवा करते रहेंगे, 
2019 में मिला था नया नाम


 नई उमंग व नई उर्जा के साथ नूतन वर्ष 2020 में हम सभी प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे मौके पर उत्तर प्रदेश वासियों को सुरक्षा के साथ मदद मुहैय्या कराने वाली डायल 112 हेल्पलाइन ने सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट किया है। अधिकृत टि्वटर हैंडल पर लिखा कि, साल 2019 में हमें सुरक्षा व सेवा करने का अवसर मिला। 2020 में भी इसी तरह अनवरत आपकी सेवा व सुरक्षा करते रहेंगे।

रात में घर जाने के लिए टैक्सी न मिले तो सुरक्षित छोड़ेगी पुलिस, डायल 112 से मांगनी होगी मदद
डायल 112 ने लिखा- वर्ष 2019 में हमें आपकी सुरक्षा और सेवा करने का अवसर मिला इसके लिए हम अपने आप को कृतार्थ मानकर यह आशा करते हैं कि आने वाले वर्ष 2020 में भी हम इसी तरह अनवरत आपकी सेवा और सुरक्षा करते रहें। इसके साथ ही एक ठेलिया चालक की फोटो साझा की गई है। जिसमें डायल 100 के कर्मी द्वारा सिद्धार्थनगर में घायल ठेलिया चालक का प्राथमिक उपचार करते हुए दिखाया गया है।

साल 2019 में डायल 100 को मिला 112 का रूप

डायल 100 हेल्पलाइन सपा शासनकाल में शुरू की गई थी। दिवाली के मौके पर भाजपा सरकार ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार उच्चीकृत करते हुए डायल 112 कर दिया। इस हेल्पलाइन से पुलिस ही नहीं, अग्निशमन, एंबुलेंस व एसडीआरएफ जैसी सेवाओं को भी जोड़ा गया। लखनऊ में डायल 112 गाड़ियों पर महिला सिपाहियों की तैनाती हुई, जो रात में अकेले सफर करने वाली कामगार युवती, महिलाओं को उनके घरों तक छोड़ने का काम किया।

एक माह बाद मिला विश्व में तीसरा स्थान

उत्तर प्रदेश में डायल 112 हेल्पलाइन 26 अक्टूबर को अधिकृत रुप से शुरू किया गया। इसके एक माह बाद ही डायल 112 ने बेहतर पुलिसिंग सेवा उपलब्ध कराने में विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त किया। दुबई में आयोजित इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड समारोह में पहला स्थान सिंगापुर पुलिस व दूसरा स्थान शारजाह पुलिस को मिला था। इस समारोह में अमेरिका की डायल 911, आस्ट्रेलिया के 102 व यूरोप के 112 जैसे विश्व भर से 500 से अधिक पुलिस संस्थाओं ने हिस्सा लिया था।


साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों पर डायल 100 को डायल 112 के रूप में उतारा गया।

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I