संतकबीर नगर में ट्रक व बस की भिड़ंत,
साइकिल सवार की मौत, 12 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में सोमवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। यहां एक प्राइवेट बस व ट्रक में टक्कर हो गई। जिसकी चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौत हो गई। जबकि बस में सवार 12 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उसे बचाने में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, साइकिल सवार की मौत हो गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बस में सवार घायल 12 यात्रियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, साइकिल सवार के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि, हादसे में एक स्थानीय शख्स की मौत हुई है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment