बसपाइयों ने राज्यपाल से की मुलाकात,
कहा- हिंसा में जिन निर्दोष को भेजा गया जेल, उनकी रिहाई हो

नागरिकता संशोधन काननू के विरोध में दिसंबर माह में उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में हिंसा हुई थी। इस दौरान पूरे प्रदेश में करीब 5 हजार लोगों को पाबंद किया गया। एक हजार लोग गिरफ्तार कर जेल भेज गए। इस मामले पर सियासत जारी है।
सोमवार को बसपा सांसद सतीश मिश्रा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और हिंसा में जेल भेजे गए निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की गई।
बसपा के राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने कहा- हम पहले ही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बोल चुके हैं और मतदान कर चुके हैं। आज हमनें राज्यपाल से मुलाकात की है। हिंसा के दौरान पुलिस ने तमाम निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है, उन लोगों रिहाई की मांग की गई है।
सोमवार को बसपा सांसद सतीश मिश्रा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और हिंसा में जेल भेजे गए निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की गई।
No comments:
Post a Comment