Featured Posts

Breaking

Monday, 6 January 2020

अखिलेश का मोदी-योगी पर निशाना, बोले- प्लानिंग के तहत देश व जेएनयू में हो रही हिंसा

अखिलेश का मोदी-योगी पर निशाना, 
बोले- प्लानिंग के तहत देश व जेएनयू में हो रही हिंसा

अखिलेश का मोदी-योगी पर निशाना,

जेएनयू हिंसा पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा- जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में प्लान कर हिंसा की गई। शिक्षकों पर भी हमला हुआ। योगेंद्र यादव पर भी हमला किया गया।

जेएनयू को एक विचारधारा के लोग अपनी विचारधारा में ढालना चाह रहे हैं। बीएचयू में भी इसी विचारधारा के लोगों ने हंगामा करने का काम किया था। पूरे मामले में पुलिस मूकदर्शक बनी रही, एबीवीपी के लोग छात्र संघ पर कब्जा करके राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।

ऐसे लोगों को शिक्षा से कोई मतलब नहीं है। हमारी यह मांग है कि सरकार और पुलिस जानती है कि वह कौन लोग हैं? उन पर कार्रवाई की जाए।



आरोप- कुर्सी बचाने के लिए सीएम ने प्रदेश में कराया दंगा

उत्तर प्रदेश में दिसंबर माह में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा पर अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा कभी भी सच नहीं बोलती।जितने लोगों की जानें गई हैं, वह पुलिस की गोली से गई है। मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए दंगा करवाया है।

मुख्य मुद्दों से ध्यान बांटने के लिए भाजपा ऐसा करती है।गोरखपुर में बच्चों की मौत पर क्या हुआ? कोटा की चिंता तो मुख्यमंत्री को है, लेकिन गोरखपुर में क्या किया? तब के स्वास्थ्य मंत्री ने यह कहा था कि हर साल बच्चे मरते हैं। भाजपा ने मरने वाले बच्चों की संख्या कम बताए, जबकि जनवरी 2019 से अक्टूबर तक गोरखपुर में डेढ़ हजार से अधिक बच्चों की मौत हुई है।

दावा- गोरखपुर में एक साल में मरे डेढ़ हजार बच्चे

सरकार गोरखपुर में मरे बच्चों के आंकड़ों को छुपा रही है। इसकी जांच एक सिटिंग जज की देख रेख में हो।जब जांच होगी तो सच्चाई खुद बखुद सामने आ जाएगी। कहा-मुलायम सिंह सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को 25 हजार व दिव्यांग बच्चों को 50 हजार देने की घोषणा की थी। जब 2012 में फिर हमारी सरकार आई तो मृतकों को 50 हजार और दिव्यांग बच्चों के परिजनों को 1 लाख दिया जाता था।

अखिलेश ने दावा किया कि,गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में गलत दवाइया दी जा रही हैं।सीएम योगी गोरखपुर जाते हैं, क्यो जाते हैं पता नही है?भाजपा के लोग ये समझते हैं कि धर्म से कैंसर का इलाज होगा। लेकिन धर्म से तो सर दर्द भी नहीं ठीक होगा।भाजपा के लोगो को अगर अपना नाम रखने की आदत है तो खुद काम करवाइए और नाम गुड़वाईए।लखनऊ में साइकिल ट्रैक तोड़ रहे हैं।3 साल में भाजपा ने एक भी पुलिया बनाई हो तो बता दें।

सरकार का दिल बहुत छोटा, हमें घर से निकाल दिया

अखिलेश यादव ने कहा- हम बहुत डरते हैं कि कहीं पुलिस मुंह ढंक कर आ जाए तो क्या होगा? सरकार ने हमें, नेताजी (सपा संरक्षक मुलायम सिंह) को घर से निकाल दिया। सुरक्षा छीन ली, खाना बनाने वाला छीन लिया, गाड़ी छीन कर अम्बेसडर भेज दी। सरकार का बहुत छोटा दिल निकला।मैंने तो कहा था कि आगरा एक्सप्रेस वे पर 100 की स्पीड से चलना। दूसरी तरफ हमारे चाचा उद्घाटन कर रहे थे, उन्होंने कहा कि 120 से कम मत चलना।

भाजपा वाले अब घर घर जाकर कर रहे प्रायश्चित

अखिलेश ने कहा- हमनें मुख्यमंत्री की ऐसी भाषा नहीं देखी। पुराने वीडियो देख लीजिए कि मुस्लिम भाइयों के लिए किस भाषा का इस्तेमाल करते थे और अब गले मिल रहे हैं। भाजपा से ज्यादा धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है। भाजपा जान गई है कि, सीएए, एनआरसी व एनपीआर पर उनसे गलती हो गई है, इसलिए घर घर जाकर समझा रहे हैं। भाजपा वाले घर घर जाकर प्रायश्चित कर रहे हैं।source https://www.bhaskar.com


अखिलेश यादव ने कहा- मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में हिंसा कराई।



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I