Featured Posts

Breaking

Tuesday, 17 December 2019

पीड़ित की बहन बोली- पदयात्रा कर योगी के पास जाऊंगी, मांगें नहीं सुनी गईं तो आत्मदाह कर लूंगी

पीड़ित की बहन बोली- पदयात्रा कर योगी के पास जाऊंगी, मांगें नहीं सुनी गईं तो आत्मदाह कर लूंगी


पीड़ित की बहन बोली- पदयात्रा कर योगी के पास जाऊंगी, मांगें नहीं सुनी गईं तो आत्मदाह कर लूंगी


उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की गैंगरेप पीड़ितकी मौत को 11 दिन बीत चुके हैं। परिवार सरकार के एक्शन से संतुष्ट नहीं है। मंगलवार को पीड़ित की बहन ने प्रदेशसरकार को रातभर का अल्टीमेटम दिया है। कहा- वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिएपदयात्रा कर लखनऊजाएगी। यहांमांगें नहीं सुनी गईं तो आत्मदाह कर लूंगी। 

उन्नाव के बिहार इलाके में5 दिसंबर को गांव से रेलवे स्टेशन जाते समय गैंगरेप के आरोपी शिवम औरशुभम ने तीन अन्य के साथ मिलकर पीड़ित को जला दिया था। करीब 43 घंटे के बाद पीड़ित ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

अभी तक आरोपियों की चार्जशीट तक दाखिल नहीं हुई

पीड़ितकी बहन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि मैंने सरकार को एक हफ्ते का समय दिया था कि बहन के हत्यारोपियों को सजा दी जाए। लेकिन कोई कार्रवाई तो दूर की बात, उनके खिलाफ अभी तक चार्जशीट भी दाखिल नहीं हो सकी। हमारा परिवार सरकार के इस रवैये से और कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। पीड़ित की बहन ने सरकार को आज रात तक उसकी मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है। कहा-बुधवार को वह परिजनके साथ उन्नाव से पदयात्रा कर लखनऊ पहुंचेगी और सीएम योगी के दरबार में गुहार लगाएगी। अगर गुहार न सुनी गई तो वहीं परिवार समेतआत्महत्या कर लेगी।

समाधि पर दिया धरना

पीड़ितकी बहन का कहना है कि प्रशासन ने उससे मुख्यमंत्रीसे मिलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्हें सीएम से नहीं मिलवाया गया। इसलिए हमने मंगलवार को अपनी बहन की समाधि पर सुबह से धरना भी दिया है। कहा-"सरकार के लोगों ने कहा था कि सरकारी नौकरी मिलेगी। 

लेकिन, प्रशासन ने अभी तकसिर्फ दस्तावेज ही लिए हैं। आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बहन ने बताया कि धरने की जानकारी होने पर उन्नाव डीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द सीएम से मिलवाएंगे।"

लखनऊ में चाहिए दो आवास

पीड़ितकी बहन का कहना है कि "गांव में हमारे परिवार को जान का खतरा है। आरोपी ताकतवर लोग हैं। इसलिए हमें गांव में नहीं, बल्कि लखनऊ में दो आवास चाहिए। हमारा परिवार बड़ा है। गांव में हम अकेले पड़ जाएंगे। कोई हमें बचाने भी नहीं आएगा।

"बहन का कहना है कि घर पर सुरक्षा के लिएपुलिसकर्मी तो हैं, लेकिन 100 लोगों ने हमला कर दिया तो हमें ये बचा नहीं पाएंगे। इसीलिए हम अब लखनऊ में रहना चाहतेहैं,ताकि आसानी से अपनी बहन की लड़ाई लड़ सकें।
उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित की बहन ने कहा- बुधवार को उन्नाव से पैदल लखनऊ जाऊंगी। -फाइल



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I