Featured Posts

Breaking

Wednesday, 18 December 2019

दुबई पहुंची हरीम शाह को भीड़ ने मारी लातें, टिक टॉक स्टार ने ट्विटर पर बयां किया दर्द

दुबई पहुंची हरीम शाह को भीड़ ने मारी लातें

टिक टॉक स्टार ने ट्विटर पर बयां किया दर्द
दुबई पहुंची हरीम शाह को भीड़ ने मारी लातें, टिक टॉक स्टार ने ट्विटर पर बयां किया दर्द
हाल ही में दुबई स्थित एक मॉल की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंची टिक टॉक स्टार हरीम शाह भीड़ द्वारा उत्पीड़न का शिकार हो गईं। हरीम ने मामले का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए जमकर नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं उन्होंने जिम्मेदारों से सवाल किया कि आप इसी तरह अपनी औरतों से यह व्यवहार करते हैं। हरीम कुछ समय पहले फॉरेन ऑफिस में टिक टॉक वीडियो बनाने के कारण खासी मशहूर हुईं थीं।

सोशल मीडिया स्टार ने बताया कि 'मैं दुबई के ओसिस मॉल की ओपनिंग पर मेहमान के तौर पर आमंत्रित की गई थी। वहां सैकड़ों पाकिस्तानी युवकों ने मुझे धक्का दिया, गालियां दी और कुछ ने तो मुझे लातें तक मारी। क्या इसी तरह अपनी औरतों के साथ व्यव्हार करते हैं आप?'

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कोई भी महिला स्वीकार नहीं करेगी, फिर चाहे वो कोई भी हो। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि पाकिस्तान में इस तरह की घटनाओं को लेकर कोई भी कानून नहीं है।
##
गौरतलब है कि इससे पहले भी हरीम यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं। बीते हफ्ते एक कार्यक्रम के दौरान भी उन्हें युवकों ने तस्वीर लेने के बहाने घेर लिया था। उन्होंने बताया कि तस्वीर लेने के बहाने एक युवक ने उनका हाथ पकड़ कर गलत हरकत करने की कोशिश की थी,

लेकिन वे समय रहते उस व्यक्ति से दूर हो गईं।
हरीम करीब दो माह पहले फॉरेन अफेयर्स कमेटी रूम में टिक टॉक वीडियो बनाने के कारण विवादों में आ गईं थीं। कई अधिकारियों द्वारा सवाल उठाए गए थे कि उन्हें वीडियो बनाने के लिए मंत्रालय में घुसने के लिए अनुमति कैसे मिल गई। टिक टॉक पर उनके करीब 15 लाख फॉलोअर्स हैं।source https://www.bhaskar.com

Harim Shah, who arrived in Dubai, was kicked by the crowd, Tick Talk star expressed pain on Twitter



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I