Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 December 2019

आईपीएस अफसर ने फरहान अख्तर पर लगाए कानून तोड़ने के आरोप,

आईपीएस अफसर ने फरहान अख्तर पर लगाए कानून तोड़ने के आरोप, 

विवेक अग्निहोत्री बोले- वो आईएसआई का जिहादी है
आईपीएस अफसर ने फरहान अख्तर पर लगाए कानून तोड़ने के आरोप,
सीएए का विरोध करने के लिए भीड़ को आमंत्रित करना फरहान अख्तर को भारी पड़ सकता है। सीनियर आईपीएस ऑफिसर संदीप मित्तल ने फरहान पर कानून तोड़ने के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं अधिकारी ने आसामाजिक तत्वों द्वारा उनका ट्विटर अकाउंट हैक करने की भी बात कही।

 उन्होंने कहा कि यह सब अख्तर से सवाल करने के कारण हुआ है। गौरतलब है कि एक्टर ने बुधवार को सीएए का विरोध करने के लिए भीड़ को एकत्र होने के लिए कहा था।

वीडियो के जरिए समझाया कानून
संदीप मित्तल ने फरहान अख्तर से कहा कि 'आपको भी यह पता होना चाहिए कि आपने धारा 121 के तहत कानून तोड़ा है और यह गैरइरादतन नहीं है।' उन्होंने अपने पोस्ट के साथ आईपीसी की धारा 121 को समझाता हुआ एक वीडियो भी शेयर किया है।


आईपीएस अधिकारी का ट्विटर हैंडल हैक हुआ
संदीप ने बताया कि कुछ लोग अख्तर से सवाल करने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा आंशिक रूप से उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि वे मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराने जा रहे हैं और वे किसी भी असामाजिक तत्व से दबने वाले नहीं हैं।


फरहान ने भारत का गलत नक्शा शेयर किया था
फरहान अख्तर ने बुधवार सुबह ट्वीट कर यह घोषणा की कि वे नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ गुरुवार को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की,सीएए और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) के विरोध की वजह समझाने की कोशिश की। इसमें भारत का नक्शा भी बना हुआ था, जिससे पीओके गायब था। जब इस गलत नक्शे के लिए ट्विटर यूजर्स ने फरहान को खरी-खोटी सुनाई तो दोपहर बाद उन्होंने भूल स्वीकार कर माफी मांग ली थी।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा फरहान आईएसआई काजिहादी है
सीएए का विरोध कर रहे फरहान अख्तर को निर्देशकविवेक अग्निहोत्री ने आतंकवादी संगठनों का जिहादी बताया है। विवेक ने एक्टर द्वारा पोस्ट की गई फोटो के साथ उर्दू इमेज शेयर की है।
source https://www.bhaskar.com


IPS officer accused Farhan Akhtar of breaking the law, Vivek Agnihotri said - he is the jihadi of ISI



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I