Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 December 2019

देश के टॉप 100 सेलेब्रिटी में विराट कोहली टॉप पर

देश के टॉप 100 सेलेब्रिटी में विराट कोहली टॉप पर, 

अक्षय कुमार की दूसरी रैंक सलमान तीसरे नंबर पर फिसले
देश के टॉप 100 सेलेब्रिटी में विराट कोहली टॉप पर
फोर्ब्स इंडियाने 2019 के सेलेब्रिटी 100 की सालाना लिस्ट जारी कर दी है। पहली बार किसी खिलाड़ी ने फोर्ब्स सेलेब्रिटी 100 की सूची में टॉप पोजीशन हासिल की है, जिस पर अभी तक बॉलीवुड दिग्गजों का कब्जा रहता था। टॉप 100 सेलेब्रिटी का चयन अनुमानित आय और प्रिंट-सोशल मीडिया पर उनकी प्रसिद्धि के आधार पर किया गया।

टॉप पोजीशन क्रिकेटर विराट कोहली को मिली जिनकी सालाना कमाई 252.72 करोड़ रुपए रही। इसमें उनकी मैच फीस, बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट और हर प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट से होने वाली 8 अंकों की फीस भी शामिल है। 2018 मेंउन्हें आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना था।

बॉलीवुड से अक्षय कुमार दूसरी पोजीशन पर रहे। जिनकी कुल कमाई 293.25 करोड़ रही। 2019 की फोर्ब्स यूएस वर्ल्ड्स हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय। 65 मिलियन डॉलर की इनकम के साथ 33वीं पोजीशन हासिल की थी।सलमान खान को इस साल तीसरा स्थान मिला और उनकी कमाई का आंकड़ा 229.25 करोड़ रहा।

ये हैं टॉप 10 सेलेब्रिटीज

रैंक होल्डरइनकम
विराट कोहली252.72 करोड़
अक्षय कुमार293.25 करोड़
सलमान खान229.25करोड़
अमिताभ बच्चन239.25 करोड़
महेन्द्र सिंह धोनी135.93करोड़
शाहरुख खान124.38करोड़
रणवीर सिंह118.2करोड़
आलिया भट्‌ट59.21करोड़
सचिन तेंदुलकर76.96करोड़
दीपिका पादुकोण48करोड़

(इन सेलेब्स की कमाई का आंकड़ा 1 अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 तक का है।)
पहली बार टॉप 100 में पहुंचे :टॉप 100 लिस्ट में पहली बार सेलेब्रिटी शेफ रनवीर बरार और विकास खन्ना ने पोजीशन हासिल की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कारण कल्कि कोएचलिन (93वीं रैंक)और सैफ अली खान (74वीं रैंक) भी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इस बार की लिस्ट दिव्या जे शेखर, नंदिका त्रिपाठी, नैनी ठाकर, पंक्ति मेहता कड़किया, प्रनित सारदा, सलिल पांचाल और वर्षा मेघानी ने फाइनल की।
इस बार की लिस्ट की खासियत :
  • शाहरुख खान ने महज एक फिल्म जीरो की रिलीज के बाद टॉप 10 में जगह वापस पाई है। जबकि उनकी कमाई पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत तक कम महज 124.38 करोड़ रही।
  • टॉप 10 में पहली बार दो महिलाएं भी शामिल रहीं, जिनमें आलिया भट्‌ट को 8वीं और दीपिका पादुकोण को 10वीं रैंक मिली है।
  • टॉप 100 लिस्ट में पहली बार दिशा पाटनी (43वीं रैंक), कृति सैनन (38वीं रैंक) और सारा अली खान (66वीं रैंक)का नाम शामिल हुआ है।source https://www.bhaskar.com 

Virat Kohli topped In Forbes India top 100 celebrities, Akshay Kumar's second rank Salman slipped to third.



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I