Featured Posts

Breaking

Wednesday, 18 December 2019

वैरायटी 500 लिस्ट जारी; शाहरुख खान, मुकेश अंबानी समेत 10 भारतीयों दिग्गजों के नाम शामिल

वैरायटी 500 लिस्ट जारी; शाहरुख खान, 

मुकेश अंबानी समेत 10 भारतीयों दिग्गजों के नाम शामिल
वैरायटी 500 लिस्ट जारी; शाहरुख खान, मुकेश अंबानी समेत 10 भारतीयों दिग्गजों के नाम शामिल
वैरायटी ने ग्लोबल मीडिया के सबसे महत्वपूर्ण लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। वैरायटी 500 की इस सूची में शाहरुख खान, मुकेश अंबानी समेत 10 भारतीयों का नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि शाहरुख साल 2018 में आई 'जीरो' में आखिरी बार नजर आए थे।

 हालांकि यह फिल्म दर्शकों के बीच कोई खास मुकाम नहीं बना पाई थी। फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख मलयालम निर्देशक के साथ नजर आ सकते हैं।

शाहरुख के अलाव लिस्ट में फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला, उदय शंकर, कलानिधि मारन, एकता कपूर, किशोर लुल्ला, सिद्धार्थ रॉय कपूर, आमिर खान, आदित्य चोपड़ा और मुकेश अंबानी का नाम शामिल है। सूची में पहला नंबर पर लेखक और निर्माता जेड मर्क्यूरियो हैं। गौरतलब है कि यह वैरायटी की तीसरी सालाना लिस्ट है

, जिसको गहन रिसर्च के बाद कंपनी के एडिटर्स द्वारा तैयार किया जाता है। चूंकि यह एक सालाना लिस्ट है इसलिए हस्तियों के पुराने काम के स्थान पर उनके बीते 12 महीनों के कार्यों को देखा जाता है।
source https://www.bhaskar.com

Variety 500 list released; Names of 10 Indian veterans, including Shahrukh Khan, Mukesh Ambani included





No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I