Featured Posts

Breaking

Tuesday, 10 December 2019

गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन लिस्ट जारी

गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन लिस्ट जारी

नेटफ्लिक्स को मिले सबसे ज्यादा 17 कैटेगरी में नामांकन
गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन लिस्ट जारी,
 अगले साल 5 जनवरी को आयोजित होने जा रहे 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन जारी हो गए हैं। सोमवार को हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लॉरेन्जो सोरिया और बैरी एडलमैन ने 2020 के नॉमिनीज की फेसबुक लाइव पर घोषणा की। गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स ने टीवी और फिल्म वर्गों में सबसे ज्यादा 17 नॉमिनेशन्स पाने में सफलता हासिल की है। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है किसी एक स्टूडियो को इतनी बड़ी संख्या में नॉमिनेशन्स मिले हैं।
साल 2020 में होने वाली अवॉर्ड सेरेमनी में एनिमेशन कैटेगरी में डिज्नी ने पांच में से तीन नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं। इनमें 'टॉय स्टोरी 4', 'फ्रोजन 2' और 'द लॉयन किंग' शामिल हैं। वहीं 'मैरिज स्टोरी' को सबसे ज्यादा 6 फिल्म नॉमिनेशन्स मिले हैं। इसके अलावा लियोनार्डो दि कैपरियो की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और रॉबर्ट डी निरो, अल पचीनो, जो पेस्की की 'द आयरिशमैन' पांच वर्गों में नॉमीनेट हुई है। जबकि हाल ही में बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई जोकिन फीनिक्स की 'जोकर' और 'टू पोप्स' को चार नॉमिनेशन्स मिले।
source https://www.bhaskar.com


Nomination list released, Netflix received the highest number of nominations in 17 categories


No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I