Featured Posts

Breaking

Tuesday, 10 December 2019

'दबंग 3' के विलेन सुदीप को हो गई थी ऋतिक से नफरत

'दबंग 3' के विलेन सुदीप को हो गई थी ऋतिक से नफरत

बोले- पत्नी धमकी देकर 'कहो न प्यार है' दिखाने ले जाती थी
'दबंग 3' के विलेन सुदीप को हो गई थी ऋतिक से नफरत
 सलमान खान के साथ 'दबंग 3' में बतौर विलेन नजर आने जा रहे किच्चा सुदीप का कहना है कि एक वक्त था, जब वे ऋतिक रोशन से नफरत करने लगे थे। हालांकि, इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है। वे फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू में बॉलीवुड हंगामा से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या कभी वे ऋतिक रोशन के साथ 'वॉर' जैसी कोई एक्शन पैक्ड फिल्म करेंगे?
'कहो न प्यार है' के लिए पत्नी धमकी देती थी
जवाब में सुदीप ने कहा कि अगर कभी ऐसा हुआ तो उनकी पत्नी सबसे पहले सेट पर पहुंचेंगी। क्योंकि वे ऋतिक की बहुत बड़ी फैन हैं। सुदीप बताते हैं, "उसकी वजह से मैंने 'कहो न प्यार है' 10-11 बार थिएटर में देखी थी। क्योंकि वह मुझे धमकी देती थी कि अगर मैं उसे फिल्म दिखाने नहीं ले गया तो वही किसी और के साथ चली जाएगी और वह कोई लड़की नहीं होगी।"
इस वजह से हो गई थी ऋतिक से नफरत!
सुदीप आगे कहते हैं, "मैं हर बार पत्नी के साथ जाता, सिनेमा हॉल में बैठता, फिल्म देखता और वापस घर आ जाता। जब मैंने पहली बार फिल्म देखी तो मुझे बहुत पसंद आई। ये इंसान (ऋतिक) बहुत अच्छा लगा। इसके डांस समेत हर चीज से प्यार हो गया। लेकिन इसके बाद मैंने इतनी ज्यादा नफरत किसी और से नहीं की। जब भी वह (ऋतिक) स्क्रीन पर डांस करता, पत्नी मेरे हाथ में पिंच करती थी। मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उससे कहा कि मैं भी एक एक्टर हूं।"
जिंदगी का एक दौर है 'कही न प्यार है'
सुदीप आगे कहते हैं, "कहो न प्यार है मेरी जिंदगी का एक दौर है। फिल्म की सफलता में हमने बहुत बड़ा योगदान दिया है।" हालांकि, कभी उन्होंने इस बारे में ऋतिक से बात नहीं की। सुदीप ने इस दौरान ऋतिक की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा, "अगर उनेक डेडिकेशन की बात करें तो ऐसे कम ही लोग होते हैं, जो अपना 100 फीसदी दे पाते हैं। ऋतिक में वह क्वालिटी है।"source https://www.bhaskar.com
'Dabangg 3' Villain Kichcha Sudeep Revealed Why He Was Hated Hrithik Roshan So Much When Kaho Na Pyaar Hai Was Released




No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I