Featured Posts

Breaking

Monday, 9 December 2019

अवॉर्ड नाइट में छाई 'गली ब्वॉय'

अवॉर्ड नाइट में छाई 'गली ब्वॉय'

रणवीर सिंह बने बेस्ट एक्टर, आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
अवॉर्ड नाइट में छाई 'गली ब्वॉय'
मुंबई में 8 दिसंबर को स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड नाइट को खास बनाने के लिए कई सेलेब्स पहुंचे जिनमें आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, यामी गौतम, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, सुरवीन चावला और कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।
अवॉर्ड नाइट में छाई 'गली ब्वॉय': फिल्म 'गली ब्वॉय' ने कुल चार अवॉर्ड अपने नाम किए जिनमें रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर(मेल), आलिया भट्ट को बेस्ट एक्टर (फीमेल), जोया अख्तर को बेस्ट डायरेक्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी को मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।
अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट:
बेस्ट एक्टर (मेल): 'गली ब्वॉय' के लिए रणवीर सिंह
बेस्ट एक्टर (फीमेल): गली ब्वॉय के लिए आलिया भट्ट
बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स चॉइस): आर्टिकल 15 के लिए अनुभव सिन्हा
बेस्ट डायरेक्टर: गली ब्वॉय के लिए जोया अख्तर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): मर्द को दर्द नहीं होता के लिए गुलशन देवैय्या
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल):कबीर सिंह के लिए कामिनी कौशल
मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर (मेल): गली ब्वॉय के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी
मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर (फीमेल): केदारनाथ के लिए सारा अली खान
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल(फीमेल): बाला के लिए यामी गौतम
बात नई अवॉर्ड: लुका छुपी
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस (मेल):आयुष्मान खुराना
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस(फीमेल):भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू
मोस्ट प्रोमिसिंग डेब्यू डायरेक्टर: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए आदित्य धर
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): कबीर सिंह के गाने बेख्याली के लिए सचेत टंडन
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल):कलंक के गाने घर मोरे परदेसिया के लिए श्रेया घोषाल
source https://www.bhaskar.com
'Gully Boy' in Award Night, Ranveer Singh becomes Best Actor, Alia gets Best Actress Award








No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I