Featured Posts

Breaking

Saturday, 7 December 2019

'पति पत्नी और वो' ने पहले दिन कमाए 9 करोड़ रुपए

'पति पत्नी और वो' ने पहले दिन कमाए 9 करोड़ रुपए

'पति पत्नी और वो' ने पहले दिन कमाए 9 करोड़ रुपए
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे स्टारर 'पति पत्नी और वो' ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त शुरुआत की है। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.10 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, "दूसरी बड़ी फिल्म 'पानीपत' के साथ स्क्रीन्स के बंटवारे के बावजूद 'पति पत्नी और वो' पहले दिन शानदार रही। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को सॉलिड ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।"


कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर
आदर्श ने ट्वीट में यह भी लिखा है कि यह कार्तिक आर्यन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'लुका छुपी' का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसी साल 1 मार्च को रिलीज हुई 'लुका छुपी' ने पहले दिन 8.01 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
कार्तिक की टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनर
रैंकफिल्मरिलीज डेटपहले दिन की कमाई
1पति पत्नी और वो6 दिसंबर 20199.10 करोड़ रुपए
2लुका छुपी1 मार्च 20198.01 करोड़ रुपए
3प्यार का पंचनामा 216 अक्टूबर 20156.80 करोड़ रुपए
4सोनू के टीटू की स्वीटी23 फरवरी 20186.42 करोड़ रुपए
5प्यार का पंचनामा20 मई 201192 लाख रुपए
source https://www.bhaskar.com




No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I