Featured Posts

Breaking

Saturday, 7 December 2019

पुणे के अस्पताल में नवाज़ुद्दीन की 26 वर्षीय बहन सायमा का इंतकाल, 8 साल से लड़ रही थीं कैंसर से जंग

पुणे के अस्पताल में नवाज़ुद्दीन की 26 वर्षीय बहन सायमा का इंतकाल, 8 साल से लड़ रही थीं कैंसर से जंग

पुणे के अस्पताल में नवाज़ुद्दीन की 26 वर्षीय बहन सायमा का इंतकाल, 8 साल से लड़ रही थीं कैंसर से जंग
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का इंतकाल हो गया है। पुणे, महाराष्ट्र के एक अस्पताल में शनिवार तड़के 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 26 साल की थीं और पिछले 8 साल से ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। नवाज के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात की जानकारी साझा की। अयाजुद्दीन ने बताया कि नवाज अमेरिका में थे। लेकिन बहन की मौत की खबर सुनते ही वे वहां से भारत के लिए रवाना हो गए हैं।
बुढ़ाना में सुपुर्द-ए-ख़ाक की जाएंगी सायमा
नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी सायमा का शव लेकर पुणे से उनके पैतृक गांव बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हो गए हैं, जहां उनके बाकी भाई अयाजुद्दीन, माजुद्दीन, और मिनहाजुद्दीन पहले से ही मौजूद हैं। नवाज के अलावा उनके दो भाई डायरेक्टर शमास नवाब सिद्दीकी और एडवोकेट हाजी अलमाजुद्दीन सिद्दीकी भी शनिवार शाम तक बुढ़ाना पहुंच जाएंगे। सूत्रों की मानें तो रविवार सुबह करीब 8 बजे सायमा को बुढ़ाना में ही सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।source https://www.bhaskar.com




No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I