Featured Posts

Breaking

Tuesday, 10 December 2019

'छपाक' का ट्रेलर देखकर बोलीं- हर किसी को फिल्म देखनी चाहिए

 'छपाक' का ट्रेलर देखकर बोलीं- हर किसी को फिल्म देखनी चाहिए

 'छपाक' का ट्रेलर देखकर बोलीं- हर किसी को फिल्म देखनी चाहिए
 कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर की बेहद सराहना की है। उन्होंने लिखा- वाह, हर किसी को यह फिल्म देखना चाहिए। अद्भुत। मेघना गुलजार। इसके अलावा एक और ट्वीट कर उन्होंने मेघना और दीपिका की इस कोशिश के सफल होने की प्रार्थना की है।

जिसका प्रपोजल ठुकराया, उसने ही फेंका था एसिड : रंगोली पहले भीट्विटर पर अपनी कहानी कई ट्वीट्स के जरिए बता चुकी हैं।जिसमें उन्होंने खुलासा किया था किउनके चेहरे पर एक लीटर तेजाब फेंका गया था। इसके कारण उनका बायां कान और चेहरा बिगड़ गया था।इसके बाद रंगोली कोकरीब 54 सर्जरी से गुजरना पड़ा। इतना ही नहीं छोटी कंगनाको इतना मारा गया कि वह मरने की कगार तक पहुंच गई थी।
source https://www.bhaskar.com
Rangoli Chandel who also has endured an acid attack said after watching the trailer of 'Chhapaak' - everyone should see the film



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I