Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 December 2019

कैमिला केबैलो ने नस्लीय टिप्पणी पर मांगी माफी I

कैमिला केबैलो ने नस्लीय टिप्पणी पर मांगी माफी, 

कहा- शर्मिंदा हूं कि इस भाषा का मैंने कभी इस्तेमाल किया था
कैमिला केबैलो ने नस्लीय टिप्पणी पर मांगी माफी
22 वर्षीय पॉप सिंगर कैमिला केबैलो ने सात साल पहले की नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर नोट शेयर कर कहा कि वे अपने किए पर बेहद शर्मिंदा हैं।

गौरतलब है कि कैमिला ने 15 साल की उम्र में सोशल मीडिया साइट टंबलर पर नस्लीय चुटकुले और फोटो शेयर किए थे। हालांकि यह अकाउंट अब बंद हो चुका है, लेकिन उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स आज भी ऑनलाइन मौजूद हैं।

सिंगर ने माफी मांगते हुए कहा कि 'जिस भाषा का मैंने उपयोग किया मैं उसके लिए बेहद शर्मिंदा हूं, उस वक्त मैं कम उम्र थी। मैं अज्ञानी और अशिक्षित थी, लेकिन जब मुझे इतिहास के बारे में पता चला कि यह भाषा कितनी भयानक और नफरत से भरी है, तब मुझे बहुत शर्म आई कि मैंने कभी इसका इस्तेमाल किया था।' उन्होंने कहा कि मैं बीते समय में जाकर चीजों को बदल तो नहीं सकती, एक बार फिर दिल से माफी मांगती हूं।

उन्होंने आगे लिखा कि अब मैं 22 साल की हूं, बड़ी और परिपक्व हो गई हूं, मुझे इतिहास और उसके दर्द के बारे में पता लग गया है। मैं ऐसी नहीं हूं जो गलतियां मैंने की थीं और ना ही कभी हो सकती हूं। सच यह है कि मैं उस वक्त यह सब नहीं जानती थी।

सिंगर ने अपने करियर में 'सेनोरिटा' और 'हवाना' जैसे हिट दिए हैं और वे ग्रैमी के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी हैं। गौरतलब है कि बीते हफ्ते यूजर्स ने सिंगर पर उनके पुराने पोस्ट को लेकर निशाना साधा था। इतना ही नहीं वे सभी पोस्ट का स्क्रीनशॉट्स लेकर कैमिला से माफी की मांग कर रहे थे।source https://www.bhaskar.com

Camila Cabello apologizes for racist remarks, says- I am ashamed that I ever used this language



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I