
शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर को लगी चोट
बॉलीवुड डेस्क. आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए शूट कर रहे रणबीर कपूर हादसे का शिकार हो गए हैं। शूट के दौरान रणबीर को हाथ में चोट आई है। एक्टर के घायल होने की खबर वायरल होते ही फैंस ने प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोट के बावजूद एक्टर ने फिल्म के बाकी शूट को पूरा करने का फैसला किया है। रणबीर हाल ही में मनाली से शूट खत्म कर वापस लौटे हैं।हाथ में चोट की खबर से रणबीर कपूर के फैंस परेशान हो गए हैं। उनका फैनबेस इतना मजबूत है कि खबर के बाहर आते ही रणबीर कपूर हैशटेग ट्रैंड करने लगा और इसपर करीब डेढ़ हजार ट्वीट किए जा चुके हैं।
एक फैन ने लिखा कि क्या हुआ रणबीर ध्यान रखो और जल्द ठीक हो जाओ। वहीं एक यूजर ने एयरपोर्ट पर आलिया और एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आरके जल्द ठीक हो जाओ। रणबीर की एक और प्रशंसक ने
उनकी हालत पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि आल्लाह क्या हो गया मेरे रन्नो के हाथ को, हनी जल्द ठीक हो जाओ।
## ##
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए मनाली के कुछ स्थलों को चुना गया था। दो सप्ताह तक रोहतांग की वादियों सहित सोलंगनाला, गुलाबा, हामटा, नग्गर व रायसन जैसे स्थानों में शूटिंग की गई। आयान मुखर्जी इसका निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment