Featured Posts

Breaking

Wednesday, 27 November 2019

गुवाहाटी में होंगे 65वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स; सीएम सोनोवाल ने दी जानकारी


 गुवाहाटी में होंगे 65वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स; सीएम सोनोवाल ने दी जानकारी

 गुवाहाटी में होंगे 65वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स; सीएम सोनोवाल ने दी जानकारी

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेयर अवॉर्ड्स इस बार मुंबई में नहीं होंगे। अवॉर्ड नाइट का आयोजन 15 फरवरी 2020 को गुवाहाटी में होगा। इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है। जिसमें असम सरकार और ऑर्गनाइजर्स के बीच साइन हुए एमओयू के बारे में भी बताया गया है।

अवॉर्ड के ऑर्गनाइजर टाइम्स ग्रुप के अलावा इस एमओयू परसीएम सर्बानंद सोनोवाल, असम के पर्यटन मंत्री चंदन ब्रह्मा, असम टूरिज्म डवलपमेंटके चेयरमैन जयंता माला बरुआ और राज्य सरकार मेंपर्यटन विभाग के कमिश्नर-सेक्रेटरी एमअंगामुथु ने मिलकरसाइन किया है।

65 साल पहले शुरू हुए थे अवॉर्ड :अंग्रेजी मैग्जीन फिल्म फेयर की ओर से हिंदी फिल्म के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए यह अवॉर्ड हर साल दिए जाते हैं। इसकी शुरुआत 1954 में हुई जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भी स्थापना नहीं हुई थी। पुरस्कार जनता के मत और ज्यूरी के सदस्यों के मत के आधार पर दिए जाते हैं। पहले इस पुरस्कार समारोह का नाम ‘द क्लेयर्स’ था जो फिल्मों के आलोचक क्लेयर मेंदिनोचा के नाम पर आधारित था। 21 मार्च 1954 को हुए पहले पुरस्कार समारोह में सिर्फ पांच पुरस्कार रखे




source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I